गिरिडीहः मंगलवार को गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा के समीप एक ट्रक ने एक स्कूली बच्ची को धक्का मार दिया. ट्रक ने बच्ची के दोनों पैरों को बुरी से कुचला दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके विरोध में स्कूली छात्राओं ने बीच सड़क पर बैठकर नारेबाजी की और प्रशासन से रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग कर रहे है.
वाहन के धक्के से छात्रा हुई घायल, आक्रोशित स्टूडेंट उतरे सड़क पर, घंटों चलता रहा हंगामा
गिरिडीह में सड़क दुर्घटना कोई नई बात नहीं है. यहां आए दिन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. इस बार एक स्कूली बच्ची को ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. दुर्घटना के विरोध में स्कूली छात्र- छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-रांची: बीच सड़क पर हुआ महाआरती का आयोजन, पढ़ा गया हनुमान चालीसा
घटना को लेकर निर्मला कन्या मध्य विद्यालय, निर्मला कन्या उच्च विद्यालय, संत जॉन वीटो विद्यालय के बच्चे सड़क पर उतर आए और घायल बच्ची रूपा कुमारी का समुचित इलाज करने, स्कूल के समीप ठोकर और बैरिकेड लगाने की मांग को लेकर गिरिडीह-जामताड़ा सड़क को जाम कर दिया. मामले की सूचना पर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव पहुंचे और काफी समझाने के बाद जाम हटा. एसडीपीओ ने बच्चों की मांग को पूरा करने का भरोसा भी दिलाया.