झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वाहन के धक्के से छात्रा हुई घायल, आक्रोशित स्टूडेंट उतरे सड़क पर, घंटों चलता रहा हंगामा - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना कोई नई बात नहीं है. यहां आए दिन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. इस बार एक स्कूली बच्ची को ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. दुर्घटना के विरोध में स्कूली छात्र- छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया.

सड़क जाम करती छात्राएं

By

Published : Jul 30, 2019, 2:56 PM IST

गिरिडीहः मंगलवार को गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा के समीप एक ट्रक ने एक स्कूली बच्ची को धक्का मार दिया. ट्रक ने बच्ची के दोनों पैरों को बुरी से कुचला दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके विरोध में स्कूली छात्राओं ने बीच सड़क पर बैठकर नारेबाजी की और प्रशासन से रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग कर रहे है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: बीच सड़क पर हुआ महाआरती का आयोजन, पढ़ा गया हनुमान चालीसा

घटना को लेकर निर्मला कन्या मध्य विद्यालय, निर्मला कन्या उच्च विद्यालय, संत जॉन वीटो विद्यालय के बच्चे सड़क पर उतर आए और घायल बच्ची रूपा कुमारी का समुचित इलाज करने, स्कूल के समीप ठोकर और बैरिकेड लगाने की मांग को लेकर गिरिडीह-जामताड़ा सड़क को जाम कर दिया. मामले की सूचना पर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव पहुंचे और काफी समझाने के बाद जाम हटा. एसडीपीओ ने बच्चों की मांग को पूरा करने का भरोसा भी दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details