बगोदर, गिरिडीह: जिला के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा एक्ट से संचालित होने वाले विकास कार्यों में अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. मनरेगा से मिट्टी-मोरम के तहत सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई थी मगर बगैर सड़क पर काम किए 40 हजार रुपए की अवैध रूप से निकासी कर ली गई है. बगोदर प्रखंड प्रमुख मुश्ताक अंसारी और उप प्रमुख सरिता साव ने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही मामले को लेकर बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता को भी आवेदन देकर मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- मजिस्ट्रेट ने सौंपी मधुबन हाजत में मौत की जांच रिपोर्ट, कर्मियों की लापरवाही उजागर