बगोदर, गिरिडीह:सावन के अंतिम सोमवार पर भी झारखंड के मंदिर बंद रहे. इसके बावजूद श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे और मंदिर के गेट के बाहर से ही शिव की पूजा-अर्चना की. बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भी सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. यहां उन्होंने सावन के अंतिम सोमवार पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और मन्नत मांगी. हालांकि मंदिर का गेट बंद रहने से श्रद्धालु भीतर प्रवेश नहीं कर सके. उन्होंने गेट पर ही पूजा- अर्चना की.
ये भी पढ़ें-सावन का अंतिम सोमवार आज, बाबा महाकाल की भस्मारती के करें दर्शन
सावन के अंतिम सोमवारी पर सरकार के फरमान शिव भक्तों की आस्था के आगे बौने साबित हुए. मंदिर बंद रहने पर शिवभक्तों ने मंदिर के बंद गेट पर ही आदिदेव की पूजा-अर्चना की. बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में काफी भीड़ है और शिव भक्तों में भगवान की पूजा अर्चना को लेकर उत्साह है.