झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरिया पुलिस की कार्रवाई, छापेमारी में 30 टन अवैध कोयला जब्त - Bagodar News

सरिया थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने लगभग 30 टन अवैध कोयला जब्त (Illegal Coal Seized) किया है.

Illegal Coal Seized
Illegal Coal Seized

By

Published : Dec 4, 2022, 3:01 PM IST

बगोदर, गिरिडीह:जिले केसरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध कोयला का गोरखधंधा परवान पर है. पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर (Saria Police Raid) अवैध कोयला के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने बोरियों में बंद लगभग 30 टन कोयला जब्त किया (Illegal Coal Seized)है. हालांकि मामले में किसी की तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढे़ं-धनबाद में ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर लाइव की तो पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला के साथ हिरासत में लिये गए ड्राइवर और खलासी

चिचाकी के पिपराडीह में चल रहा था अवैध कारोबारःमामले में पुलिस अवैध कारोबारियों की तलाश में जुट गई है. कोयला का अवैध कारोबार थाना क्षेत्र के चिचाकी अंतर्गत पिपराडीह में चल रहा (Illegal Coal Business Busted) था. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. मामले की छानबीन और इसमें शामिल लोगों की जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी हुई है.

बोकारो के बंद पड़े खदानों से अवैध रूप से निकाला जाता है कोयलाःबताया जाता है कि बोकारो जिले के बंद पड़े खदानों से अवैध रूप से कोयला निकाला जाता (Closed Coal Mines Of Bokaro) है. इसके बाद बाइक चालकों के द्वारा कोयला की ढुलाई की जाती और फिर इसमें शामिल धंधेबाजों के द्वारा कोयला की खरीदारी कर उसे ट्रक में भरकर चोरी- छिपे बिहार के कोयला मंडी भेजा जाता है.

बगोदर में पूर्व मे भी हुआ है गोरखधंधा का भंडाफोड़ः पिछले दिनों भी बगोदर थाना क्षेत्र में इस तरह के गोरखधंधे का उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भंडाफोड़ किया था. ग्रामीणों ने बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. तब पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक को भी जब्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details