झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Joy of Sarhul: गांव-गांव में सरहुल की धूम, प्रकृति की पूजा में जुटे हैं आदिवासी - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में आदिवासियों का प्रमुख पर्व सरहुल शुरू हो चुका है. गांव गांव में इसकी धूम मची है. आदिवासी समाज के लोग परम्परागत तरीके से पूजा कर रहे हैं. अलग-अलग गांव में अलग-अलग तिथि को यह पर्व मनाया जा रहा है.

sarhul-festival-organized-at-chamarkho-in-giridih
सरहुल में नृत्य करतीं गांव की महिलाएं

By

Published : Mar 11, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 8:35 AM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह:वैसे तो इस वर्ष 2023 में सरहुल का पर्व 24 मार्च को है लेकिन पुरानी परंपरा के अनुसार अभी से ही आदिवासी गांव में इस पर्व की धूम है. जगह-जगह मांदर की थाप और परम्परागत गीत सुनाई दे रहे हैं. अलग-अलग गांव में अलग-अलग तिथि पर सरहुल का आयोजन हो रहा है.

ये भी पढ़ें-Video: धनबाद में सरहुल की धूम, मांदर की थाप पर झूमी युवतियां

वसन्त ऋतु में होता है आगमन:आदिवासी नेता सिकंदर हेम्ब्रोम ने बताया कि सरहुल में प्रकृति की पूजा की जाती है. नए फूल, साल के नए पत्ते से पूजा होती है. फाल्गुन शुक्ल पक्ष से इस पर्व का आयोजन होता है, जो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष तक चलता है. इस दौरान अलग अलग गांव में अलग अलग दिन पर्व मनाया जाता है. अंत में एक दिन कई गांव के लोग एक साथ एक जगह पर आयोजन करते हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी सभ्यता और संस्कृति को दिखलाता है. इस बार सरहुल का सामूहिक आयोजन 24 मार्च को होगा.

चमरखो के लोगों की विधायक से मांग: सदर प्रखंड के चमरखो में भी इस पर्व का आयोजन किया गया है. यहां परम्परागत तरीके से पूजा हुई, जिसमें आदिवासी समाज के लोगों ने जश्न मनाया. इस दौरान गांव में आदिवासी नेता सिकन्दर हेम्ब्रम के अलावा झामुमो नेता तेजलाल मंडल, स्थानीय मुखिया मुन्नालाल भी पहुंचे. इस दौरान अनूप हांसदा ने बताया कि चमरखो में वर्षों से यहां सरहुल पर्व मनाया जाता है. यहां सात बस्ती के लोग पूजा करते हैं.

उन्होंने कहा कि यहां पर जो जाहेर थान है उसका घेराव नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती है. अनूप ने स्थानीय विधायक से जाहेर थान के घेराव करवाने की मांग रखी. मौके पर पहुंचे जेएमएम नेता तेजलाल मंडल ने कहा कि ग्रामीणों की बात को विधायक के समक्ष रखा जाएगा.

Last Updated : Mar 11, 2023, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details