गिरिडीह: जिले में आदिवासी बाहुल्य गांव में छात्राओं को स्वच्छ और स्वस्थ रहने का गुर सिखाया जा रहा है. इसके लिए सेनेटरी पैड भी बांटा जा रहा है. यूथ कल्चरल सोसायटी ने "स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या अभियान" के तहत आदिवासी बाहुल्य गांव बलीडीह, सहरपूरा, बारासोली, पंचायत गादी की 104 किशोरी छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड बांटा.
सोसायटी के कन्वेनर सोमनाथ केसरी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से संस्था सेनेटरी पैड बांटने का काम कर रही है और यह मूलभूत आवश्यकता की वस्तु में से एक है, बलीडीह, सहरपूरा, बारासोली कि सहिया से इन इलाकों में सेनेटरी पैड की कमी की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया.