गिरिडीह: गिरिडीह जिले के बगोदर और सरिया प्रखंड की 76 सहियाओं का धरना-प्रदर्शन शनिवार को 13वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान धरना पर बैठी एक दर्जन से भी अधिक सहियाओं ने धरना पर रह कर महाशिवरात्रि का व्रत रखा. इस दौरान सहियाओं ने आसपास के शिवालयों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और पूरे दिन उपवास पर रह कर सरकार की नीतियों का विरोध जताया.
Sahiya Protests In Giridih: गिरिडीह के बगोदर में सहियाओं ने धरना पर रह कर रखा महाशिवरात्रि का व्रत, सरकार से मानदेय की लगायी गुहार - झारखंड न्यूज
दो सूत्री मांगों को लेकर बगोदर और सरिया प्रखंड की सहिया का आंदोलन जारी है. इस दौरान सहियाओं ने धरना स्थल पर ही रह कर महाशिवरात्रि का व्रत किया. इस दौरान सहियाओं ने सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया. सहियाओं ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बगोदर और सरिया प्रखंड की 76 सहिया बैठीं हैं धरना परः बता दें कि दो सूत्री मांग को लेकर बगोदर और सरिया प्रखंड की 76 सहियाओं का अनिश्चतकालीन धरना जारी है. आंदोलनरत सहिया बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना दे रही हैं. इसके माध्यम से सहियाएं लंबित मानदेय की भुगतान की मांग कर रही हैं. सहियाओं ने कहा है कि चार से पांच साल पूर्व हीं 76 सहियाओं का चयन किया गया था. तब से सरकार और विभाग के द्वारा सहियाओं से कार्य भी लिया जा रहा है.
कोड देने और मानदेय भुगतान की लगायी गुहारः आंदोलनरत सहियाओं ने कहा कि अब तक सरकार ने हमें कोड नहीं दिया है. इस कारण सहियाओं को मानदेय के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. परिवार से समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, लेकिन सरकारी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. सहियाओं ने कहा कि हम सभी तरह के सरकारी कार्यक्रम में भाग लेते हैं और सरकार की योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाते हैं, लेकिन सरकारी हमारी उपेक्षा कर रही है.
प्रदर्शन में ये थीं शामिलः इस मौके पर किरण देवी, जानकी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रेखा देवी, सुनिता कुमारी, प्रीति कुमारी, रिंकी देवी, रीना देवी, अध्यक्ष सोनी कुमारी, पार्वती देवी, रूबी देवी, मालती देवी, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, गुड़िया देवी, देवंती देवी, अनिता देवी, बेबी देवी, सोनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि धरना के दौरान उपवास में रहीं.