झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना योद्धा की सक्रिय भूमिका निभा रही सहिया, गरीबों के बीच कर रही राहत सामग्रियों का वितरण - Relief material distributed among poor in Giridih

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड की एक सहिया साथी कोरोना वॉरियर की रूप में सक्रिय भूमिका निभा रही है. कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होते ही सहिया साथी सुमित्रा मंडल अपने क्षेत्र में लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ साथ अपने प्रयास से राहत सामग्रियों का भी वितरण कर रहीं हैं.

sahia performing well as corona warriors in giridih
कोरोना योद्धा की सक्रिय भूमिका निभा रही सहिया साथी

By

Published : May 29, 2020, 7:33 PM IST

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के झलकडीहा क्लस्टर की सहिया साथी सुमित्रा मंडल बीते 22 मार्च से लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में है. लगातार वह क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने का काम कर रही हैं. इस क्रम में उन्होंने क्षेत्र के लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि का वितरण भी किया.

लगातार उनके प्रयास से क्षेत्र के विभिन्न गांवों को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य प्रदेशों से आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था वह अपने पोषक क्षेत्र की सहिया की मदद से कर रहीं हैं. स्थानीय स्कूलों में प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखकर मजदूरों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, साबुन के साथ खाने पीने के लिए बिस्किट, चूड़ा सहित अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लेह में फंसे झारखंड के मजदूर किए गए एयरलिफ्ट, सीएम से कहा था- 'हमको निकालिए भैया'

गुरुवार को भी इनके द्वारा चपुवाडीह पंचायत के रेखाटांड़, फुच्चो और बिराजपुर विद्यालय में क्वॉरेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच उन्होंने राहत सामग्रियों का वितरण किया. क्षेत्र की जनता उनकी सक्रिय भूमिका की सराहना कर रही है. सहिया साथी सुमित्रा मंडल का कहना है कि कोरोना हारेगा और देश जीतेगा. इसी उद्देश्य के साथ वह अपने क्षेत्र में मेहनत कर रही हैं, ताकि उनका क्षेत्र कोरोना संक्रमण से मुक्त रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details