झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, इलाके में दहशत

गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर भगीरथ यादव नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

Ruthless murder in land dispute in Giridih
गिरिडीह: जमीन विवाद में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या

By

Published : Nov 17, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 6:33 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में भगीरथ यादव नाम के एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. भगीरथ की हत्या का आरोप उसके ही रिश्तेदारों पर लगाया जा रहा है. जमीन विवाद के रंजिश के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है.

देखें वीडियो

पिटाई से हुई भागीरथ यादव की मौत के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी विनोद रवानी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के दौरान पुलिस ने तीन महिला समेत आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें-छठ पूजा गाइडलाइन का विरोध, सांसद दीपक प्रकाश ने कहा-हिंदू आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़

इलाके में तनाव का माहौल

जानकारी के अनुसार, भागीरथ यादव का उसके रिश्तेदारों के साथ एक जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच इसी मामले को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने भागीरथ यादव की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान उसके सिर में गहरी चोट लगी. आनन-फानन में उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इसे लेकर मृतक के परिवारवालों ने प्रदीप यादव, प्रकाश यादव, राहुल यादव सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details