गिरिडीह: भाजपा का कार्यकर्ता सम्मलेन गिरिडीह में चल रहा है. इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे हैं. शहर के सिद्धि विनायक हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ गुरुवार की दोपहर किया गया. हालांकि सम्मेलन शुरू होने के कुछ देर बाद ही सम्मेलन में मौजूद कुछेक कार्यकर्ताओं ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने भरी हुंकार, बाबूलाल मरांडी ने कहा- राज्य को लूट रही जेएमएम की सरकार
कार्यकर्ता बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के समर्थक थे. ये सभी पूर्व विधायक को सम्मानित नहीं करने पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष के सामने इन कार्यकर्ताओं द्वारा शोर मचाया गया. हालांकि बाद में कार्यकर्ताओं को समझाया गया.
दरअसल, गुरुवार को जब दीपक प्रकाश पहुंचे तो जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. दोपहर में वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां कार्यक्रम शुरू हुआ इस क्रम में वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया जा रहा था. इस दौरान मौजूद मांडू विधायक जेपी पटेल, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व सांसद डॉ रविन्द्र राय, पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के कई नेताओं को सम्मानित किया गया लेकिन बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो को उचित सम्मान नहीं दिया गया.
यह बात उनके समर्थकों को नागवार गुजरी, जिसके बाद कार्यकर्ताओं में हो हल्ला शुरू कर दिया. काफी देर तक कार्यकर्ता हल्ला करते रहे और पदाधिकारी मंच से ही शांत रहने की अपील करते रहे. काफी समझाने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए. यहां बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दीपक प्रकाश गिरिडीह में पहली दफा कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक पहलू पर चर्चा कर रहे हैं.