झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में नाबालिग से छेड़खानी के बाद बवाल, बाजार में पथराव - गिरिडीह में माल्डा बाजार

गिरिडीह के गावां में एक नाबालिग से छेड़खानी के बाद बवाल हो गया. नाराज लोगों ने बाजार में पथराव कर दिया. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात संभाला.

Ruckus after minor molestation in Giridih
गिरिडीह में नाबालिग से छेड़खानी के बाद बवाल

By

Published : Feb 12, 2022, 10:52 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 12:58 PM IST

गिरिडीह:गावां थाना क्षेत्र के माल्डा बाजार में एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी के बाद बवाल हो गया. घटना के बाद लोग उग्र हो गए और माल्डा बाजार में पथराव शुरू कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण होते ही बाजार में दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे. सूचना पर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाया. काफी देर तक लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए. हालांकि एसडीएम धीरेन्द्र सिंह व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो बाद में पहुंचे और लोगों को समझाया. दूसरी तरफ आरोपी को खोजने के लिए पुलिस उसके घर गई लेकिन युवक परिवार समेत भाग गया. अब पुलिस मौके पर कैम्प किए हुए है. वहीं भीड़ को हटा दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से शांति की अपील की है.

ये भी पढ़ें-झारखंड से अच्छा बिहार था, जहां सब काम हो जाते थेः रामेश्वर उरांव

क्या है मामलाःस्थानीय लोगों का कहना है कि मालडा की एक नाबालिग लड़की की साथ पिछले तीन दिनों से छेड़खानी की जा रही थी. शनिवार शाम को भी आरोपी ने लड़की पर अभद्र टिप्पणी की. लड़की घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और आरोपी को ढूंढ़ने लगी. हालांकि आरोपी भागने में सफल रहा. इधर देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और माल्डा बाजार में पथराव करने लगे. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार कुमार यादव, माल्डा मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, नगवां मुखिया प्रतिनिधि मो मिराज भी पहुंचे. पूर्व विधायक ने भी घटना की जानकारी ली. लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

गिरिडीह में नाबालिग से छेड़खानी के बाद बवाल
मवेशी चोरी करने के आरोप में पिटाई मामले में पांच गिरफ्तारःइधर मवेशी चोरी करने के आरोप में शुक्रवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेपाली धौड़ा में दो लोगों के साथ हुई पिटाई मामले में पांच युवकोंं को गिरफ्तार किया गया है. मामले में घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़ियाखाद नीमतल्ला निवासी मो. हासिम की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
Last Updated : Feb 13, 2022, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details