झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: रोजगार मेला का आयोजन, 14 सौ बेरोजगारों ने कराया निबंधन - jslps

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 10 कंपनियों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. इस दौरान बगोदर और सरिया प्रखंड के 14 सौ बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया.

रोजगार मेला का आयोजन
rojgar mela organized in bagodar

By

Published : Feb 21, 2020, 12:51 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल और बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

युवक-युवतियों को प्रशिक्षण

बगोदर प्रखंड परिसर में जेएसएलपीएस की ओर से गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 10 कंपनियों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. इस दौरान बगोदर और सरिया प्रखंड के 14 सौ बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया. निबंधन कराने वाले युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया करायी जाएगी.

ये भी पढ़ें-बकोरिया कांड को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में PIL दायर, केस मैनेज करने में संलिप्त लोगों की भूमिका की जांच की मांग

14 सौ से अधिक बेरोजगारों ने कराया निबंधन

बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 1 दिनी रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें क्षेत्र के 14 सौ से भी अधिक बेरोजगारों ने निबंधन कराया है. निबंधन कराने वाले बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details