झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में अवैध माइका खनन के दौरान गिरा चट्टान, एक की मौत, दो घायल - गिरिडीह में अवैध माइका खनन में एक की मौत

गिरिडीह के तिसरी प्रखंड में अवैध माइका खनन के क्रम में हादसा हो गया. हादसे में एक की जान चली गई है, जबकि दो घायल हैं. मामले को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

गिरिडीह में अवैध माइका खनन के दौरान गिरा चट्टान, एक की मौत, दो घायल
चट्टान के नीचे दबा व्यक्ति

By

Published : Feb 6, 2020, 9:43 PM IST

गिरिडीहः जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत खटपोक पंचायत के कोदाईबांक-तिसरी मुख्य सड़क के पचरुखी गाव के दक्षिण दिशा में झगडैया पहाड़ी के पास अवैध माइका खनन के दौरान हादसा हो गया. इस दौरान एक विशाल पत्थर गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए.

माइका खनन स्थल

और पढे़ं- जमशेदपुर में पिछले एक साल में महिलाओं के साथ अपराध के 302 मामले, डर के साए में जीने को विवश

बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन लोग जमीन कोड़कर माइका निकाल रहे थे. तभी चट्टान गिर गया और तीन-चार लोग दब गए. बाद में एक का शव किसी तरह निकाला गया. घटना के बाद मामले की लीपापोती का प्रयास भी किया जा रहा है. इधर तिसरी थाना प्रभारी उत्तम उपाध्याय का कहना है कि घटना की सूचना मिली है पुलिस टीम को घटनास्थल की तरफ भेजा गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details