बगोदर, गिरिडीहःबगोदर थाना क्षेत्र के तारानारी में बुधवार की अहले सुबह चोरों ने रिटायर्ड डीवीसी कर्मी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर में रखे 5 बक्सों में एक बक्सा लेकर फरार हो गए, जिसमें नगदी और जेवरात रखे हुए थे.
जानकारी के अनुसार बक्से में 2 लाख 80 हजार नगद और लगभग एक लाख रुपए के सोना और चांदी के जेवरात थे. घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और मामले का जायजा लिया. मामले में पड़ोस के ही 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
ये भी देखें-सामूहिक दुष्कर्म में अभियुक्त को उम्र कैद की सजा, पॉक्सो अदालत ने सुनाई फैसला
पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घटना का जायजा लिया गया है. मामले की लिखित शिकायत किसी ने नहीं की है. इधर भुक्तभोगी परिवार के तेज नारायण महतो ने बताया कि रोज की तरह सुबह 4:30 बजे उठकर वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर के पिछले दरवाजे से निकले थे.
जिस कमरे में चोरी हुई उस कमरे में पिताजी सोए हुए थे. वहीं, घर के अन्य सदस्य भी सोए हुए थे. घटना की सूचना मिलने पर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. इधर भाकपा माले नेता पूरन महतो ने मामले का उद्भेदन करने की मांग की है.