गिरिडीह:जिले के देवरी में अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने एक कर्मी को घायल कर दिया. घटना के बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना
जिले के मां दुर्गा किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर पांच नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने ऑफिस में बैठे दैनिक बिक्री पंजी (डीएसआर) का मिलान कर रहे नोजल मैन सौमित्र कुमार सामंत के साथ मारपीट की. वहीं कैश की मांग की गई, जिसके बाद अपराधियों ने नोजल कर्मी के साथ मारपीट की. मारपीट की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के मालिक के पार्ट्नर किशोरी राय की तरफ से पंप से निकलकर शोर मचाया गया.