गिरिडीह: जिले के देवरी थाना इलाके के चतरो में फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर से छिनतई की घटना सामने आई है. हालांकि लूटपाट के बाद भाग रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने लूटी गई राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा.
गिरिडीह: फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट, ग्रामीणों के सहयोग से धराये तीन अपराधी - गिरिडीह में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट
गिरिडीह के डहुआटांड़ गांव के पास गुरुवार शाम लगभग पांच बजे एक फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से बाइक सहित पैसे की छिनतई करने के आरोपित को पुलिस ने छिनतई के रुपए और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
भारत फाइनेंस कंपनी इंडसइंड बैंक के चतरो शाखा के संगम मैनेजर से रुपए छीनकर भाग रहे तीन अपराधी को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटी गई राशि और बाइक को भी बरामद कर लिया है. साथ ही अपराधियों के दो बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक भारत फाइनेंस कंपनी इंडसइंड बैंक के चतरो शाखा के संगम मैनेजर विपिन कुमार सिंह भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चंदली गांव में महिला समूह से राशि वसूली कर मंगलवार की शाम पांच बजे चौकी डहुआटांड़ सड़क से वापस चतरो शाखा लौट रहे थे. इसी क्रम में करीब पांच बजे देवरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने संगम मैनेजर को रोककर वसूली की गई राशि, बाइक और मोबाइल छीन लिए. रुपए छीनकर अपराधी डहुआटांड़ की तरफ भाग निकले. इस दौरान मैनेजर विपिन ने वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को घटना से अवगत करवाया. इसके बाद बाइक सवार की ओर से डहुआटांड़ के ग्रामीणों को फोन से सूचित कर सड़क को अवरुद्ध करने को कहा.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक, तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए ब्लू प्रिंट की तैयारी
इधर, अपराधियों के छिनतई की घटना को अंजाम देकर डहुआटांड़ के तरफ आने की सूचना पर डहुआटांड़ और आसपास के गांव के ग्रामीणों ने डहुआटांड़ मोड़ के पास सड़क को अवरुद्ध कर दिया. वहीं बाइक सवार लोगों के पहुंचते ही रोक लिया. हालांकि इस दौरान एक अपराधी मौके से भाग निकला. एक अपराधी के भागने पर ग्रामीणों ने तीन अन्य अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सूचित कर दिया. इधर मामले की सुचना मिलते ही देवरी के थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा के नेतृत्व में देवरी पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की ओर से पकड़े गए तीनों अपराधी को हिरासत में ले लिया गया. साथ ही बाइक को जब्त कर लिया गया. इस बावत थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा में बताया की फाइनेंस बैंक के संगम मैनेजर से छिनतई कर भाग रहे तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, चौथे अपराधी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.