गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने बैंक के बीसी संचालक के साथ लूटपाट की. अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर बैंक ऑफ इंडिया के बीसी सुदीप वर्मा से एक लाख तीस हजार नकद और मोबाइल लूट लिए. घटना की सूचना बिरनी पुलिस को दे दी गई, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि सुदीप वर्मा भरकट्टा डाक बंगला के पास अपना बीसी चलाता है. हर दिन के तरह वह गुरुवार सुबह बीसी संचालित करने के लिए अपने गांव नगलो से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भरकट्टा जा रहा था. इसी दौरान नगलो इरगा नदी पुल पर जैसे ही पहुंचा घात लगाए तीन हथियारबंद अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया. जान मारने की धमकी देते हुए अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर लूटपाट की. लूटपाट की घटना में सुदीप वर्मा का लैपटॉप और बैग में रखा रुपए लेकर सभी अपराधी फरार हो गए.