झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पिस्टल का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से लूट, छानबीन में जुटी पुलिस - Jharkhand news

बगोदर थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से हथियार के दम पर लूट का मामला सामने आया है (Robbed from CSP operator by showing fear of pistol). इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Robbed from CSP operator by showing fear of pistol
Robbed from CSP operator by showing fear of pistol

By

Published : Nov 8, 2022, 9:06 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर सीएसपी सेंटर के संचालक से साढ़े चार लाख रुपए की लूट की गई है (Robbed from CSP operator by showing fear of pistol). बाइक पर सवार दो अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. घटना सोमवार शाम की है.

ये भी पढ़ें:हथियार के दम पर सीएसपी के संचालक लूट, 3 लाख 80 हजार लेकर फरार हुए अपराधी

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. जीटी रोड सोनतुरपी जंगल के पास घटना को अंजाम दिया गया है. थाना क्षेत्र के मुंडरो में संचालित बीओआई के सीएसपी के संचालक से रकम की लूट हुई है. सीएसपी संचालक शिव शंकर राणा बगोदर स्थित बीओआई के जरमुन्ने शाखा से रुपए निकालकर वापस घर लौट रहे थे. उनके साथ अटका बीओआई के एक स्टॉफ भी था. भुक्तभोगी ने बताया कि सोनतुरपी पुल से कुछ दूर आगे बढ़े हीं थे कि बाइक सवार दो लोगों ने ओवरटेक कर बाइक को पीछे से सटा दिया.

इसके बाद दोनों ने बाइक रुकवाकर पिस्टल के बल पर दोनों से बैग छीन लिए और फिर जीटी रोड अटका की ओर निकल गए. घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना स्थल का जाएजा लिया. सीएसपी संचालक ने बताया कि बाइक सवार दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे, उनके बैग में साढ़े चार लाख रुपए थे जो उन्होंने छीन लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details