गिरिडीह: लंबे इंतजार के बाद गिरिडीह कोलियरी में रोड सेल शुरू हो गया है. लोकल सेल की शुरुआत विधायक सुदिव्य कुमार और सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने नारियल फोड़कर किया. इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि सीसीएल कोलियरी जिले का एकलौता मेगा इंडस्ट्री है, इसका जीवित रहना काफी जरूरी है, यह इंडस्ट्री चलेगी तो लोगों का जीवन यापन भी चलता रहेगा.
वहीं परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोलियरी चल सकता है, कोयला लोडिंग के दौरान भी कोलियरी हित पर ध्यान देने की दरकार है.
क्या है मामला
सीटीओ नहीं रहने के कारण एक जनवरी से गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट में कोयला उत्पादन बंद था. विधायक के प्रयास से 18 जनवरी को पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सीटीओ निर्गत किया गया. सीटीओ निर्गत होने के बाद जनवरी के लिए रोड सेल को 10 हजार टन कोयला का ऑफर मिला है.