झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः सड़क पर बनवाई दीवार हटाई, बगोदर विधायक की पहल पर विवाद सुलझा - बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह

गिरिडीह के सरिया प्रखंड क्षेत्र के चिरुआ गांव में सड़क पर बनवाई गई दीवार के कारण पैदा हुए विवाद को विधायक की पहल पर आखिरकार सुलझा लिया गया. दोनों पक्षों की सहमति के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर बनी दीवार को हटा दिया.

dispute of wall in sariya block giridih
सरिया प्रखंड का सड़क विवाद सुलझा

By

Published : Oct 2, 2020, 2:54 AM IST

बगोदर, गिरिडीहः जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र में चिरुआ गांव की सड़क पर दीवार बनाए जाने के कारण हुए विवाद को आखिरकार स्थानीय विधायक की पहल पर सुलझा लिया गया. विधायक ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाया और दीवार हटा दी गई.

सरिया प्रखंड क्षेत्र में गांव की सड़क पर दीवार बनाए जाने से विवाद हो गया था. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों पक्षों से बात की. सड़क से दीवार हटने पर अब ग्रामीणों को पहले की तरह ही आवागमन की सुविधा मिलने लगी है.

प्रशासन से भी की गई थी शिकायत

इससे पहले गांव की सड़क पर कुछ लोगों ने दीवार बना ली थी. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अनुमंडल और प्रखंड प्रशासन से की थी. इसी के साथ बगोदर विधायक को भी जानकारी दी गई थी. सड़क पर दीवार बनाए जाने से ग्रामीणों को आवागमन में होने वाली समस्यायों को देखते हुए विधायक विनोद कुमार सिंह ने दोनों पक्षों से बातचीत किया और दोनों पक्षों में सहमति बनवाई. इसके बाद सड़क पर बनाई गई दीवार को लोगों ने हटा दिया.

ये भी पढ़ें-RJD का मिलन समारोह: सैकड़ों समर्थकों के साथ राधाकृष्ण किशोर ने थामा राजद का दामन

एक और व्यक्ति की भी दीवार हटाई

एक अन्य व्यक्ति की ओर से भी सड़क से सटाकर गैर मजरूआ जमीन पर दीवार बनवाई गई थी, उसे भी हटाया गया. इस मौके पर मौजूद भाकपा माले नेता मनोज पांडेय ने बताया कि विधायक की पहल पर ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति बन गई, जिसके बाद दीवार हटा दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details