गिरिडीहः जिले के अलग-अलग थाना इलाके में हुए हादसों में दो बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. एक दुर्घटना मुफस्सिल थाना इलाके में तो दूसरी गावां में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर बंदरकुप्पी के पास सोमवार शाम को हुई दुर्घटना में बंदरकुप्पी निवासी 62 वर्षीय केदार प्रसाद केसरी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि केदार सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक समेत सवार भी गिर पड़े. हादसे में केदार को गंभीर चोट आई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद रात में उसका शव बंदरकुप्पी लाया गया. इधर बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हुए हैं. घायल दोनों युवकों को सड़क हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में पांडेयडीह के नारायण टुडू एवं बुटू लाल टुडू शामिल हैं. ये दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. दोनों एक बाइक से पांडेयडीह से बदडीहा जा रहे थे.