झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में दो थाना क्षेत्रों में हुए हादसे, दो बुजुर्गों की मौत - मुफस्सिल और गवां थाना क्षेत्रों में हादसा

गिरिडीह के मुफस्सिल और गवां थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो बुजुर्गों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है.

muffsil police station
मुफ्फसिल थाना

By

Published : Oct 6, 2020, 5:42 AM IST

गिरिडीहः जिले के अलग-अलग थाना इलाके में हुए हादसों में दो बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. एक दुर्घटना मुफस्सिल थाना इलाके में तो दूसरी गावां में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर बंदरकुप्पी के पास सोमवार शाम को हुई दुर्घटना में बंदरकुप्पी निवासी 62 वर्षीय केदार प्रसाद केसरी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि केदार सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक समेत सवार भी गिर पड़े. हादसे में केदार को गंभीर चोट आई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसके बाद रात में उसका शव बंदरकुप्पी लाया गया. इधर बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हुए हैं. घायल दोनों युवकों को सड़क हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में पांडेयडीह के नारायण टुडू एवं बुटू लाल टुडू शामिल हैं. ये दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. दोनों एक बाइक से पांडेयडीह से बदडीहा जा रहे थे.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह की सीमा पर बिहार पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, पांच किलो IEED बरामद

बाइक से गिरकर महिला की मौत

इधर गावां थाना इलाके के नगवां दुर्गा मंदिर के समीप बाइक से गिरकर एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका 60 वर्षीय बेदमिया देवी थीं. दुर्घटना सोमवार शाम को हुई. बताया जा रहा है कि महिला किसी काम से माल्डा बाजार गई थी. वापसी में उसने परिचित से लिफ्ट ली. इसी दौरान वह बाइक से गिर कर घायल हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details