झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनहोनी ने फिर दोहराया पांच साल पहले का हादसा, इस बार पिता ने छोटे पुत्र को खो दिया! जानिए क्या है माजरा - सड़क हादसे में मौत

Youth died in road accident in Giridih. गिरिडीह में सड़क दुर्घटना हुई है. बेंगाबाद थाना क्षेत्र में ट्रक से बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गयी है. वहीं इस हादसे में दो लड़के जख्मी हुए हैं.

road accident in Giridih youth died after bike collides with truck
गिरिडीह में सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 7:44 PM IST

गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में जिम करने जा रहे एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई जबकि दो युवक घायल हुए हैं. तीनों युवक एक बाइक पर सवार हो कर बेंगाबाद से जिम करने कर्णपुरा जा रहे थे.

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार हो कर जिम करने जा रहे थे. इसी दौरान दूधिटांड़ मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई. दुर्घटना में बाइक पर सवार बेंगाबाद के पाण्डेयबागी निवासी पांचू रजक के 17 वर्षीय पुत्र दीपक रजक की मौत मौके पर हो गई. वहीं रातडीह निवासी शिव शंकर मंडल और बड़कीटांड़ निवासी रंजीत यादव घायल हुए हैं. जिनमें शिव शंकर मंडल को गंभीर चोट पहुंची है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि रंजीत यादव का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है.

बताया जाता है कि बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस द्वारा युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीनः इस हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों मातम पसर गया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां दहाड़ मार मार कर रोने लगीं. इधर पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर लाया गया तो परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा. युवक के घर पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में जुट गए. घटना को लेकर निवर्तमान प्रमुख रामप्रसाद यादव ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के पीड़ित परिवार के लिए मदद की मांग की है.

कुछ वर्ष पूर्व परिवार के तीन युवकों ने हादसे में गंवाई थी जानः बता दें कि पांचू रजक ठेला चलाकर अपना परिवार चलाते हैं. मृतक दीपक रजक उनका छोटा पुत्र था. लगभग पांच वर्ष पूर्व पांचू रजक के मंझले बेटे रंजन रजक समेत परिवार के तीन युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गई थी. उस हादसे में रंजन के साथ उसके दो चचेरे भाइयों ने भी जान गंवाई थी. तीनों युवक एक बाइक पर सवार हो कर गिरीडीह जा रहे थे. उसी दौरान बारासोली मोड़ के पास हादसा पेश आया था. पांचू रजक का परिवार तीन बच्चों की मौत की दुःख से उबरा ही था कि फिर से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में ट्रक की चपेट में आया पुलिस का गश्ती वाहन, चार पुलिसकर्मी घायल

इसे भी पढ़ें- सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, घर में मचा कोहराम

इसे भी पढ़ें- रांची में रफ्तार का कहर, वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details