झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के 16 दिन: सड़क हादसों में 5 की मौत, बाइक चोरी की एक भी घटना नहीं - गिरिडीह पुलिस

लॉकडाउन के बीच भले ही सड़क पर वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है. इसके बावजूद इस दौरान गिरिडीह जिले में सात दुर्घटना हुई है. जिसमें 5 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं. जबकि 9 लोग घायल हुए हैं.

road accident in giridih during lockdown
गिरिडीह पुलिस

By

Published : Apr 10, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 2:03 PM IST

गिरिडीह: 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद से लागू हुए लॉकडाउन के कारण वाहन का परिचालन कम हुआ है. इसके बावजूद गिरिडीह के अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना की सात घटनाएं घटी है. इन घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9 लोग घायल हुए हैं.

देखें पूरी खबर

बाइक चोरी की एक भी घटना नहीं

लॉकडाउन के दौरान या उससे पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो 3 मार्च से 21 मार्च जिले में 50 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गयी थी तो 107 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसी तरह लॉकडाउन से पहले बाइक इन्हीं 17 दिनों में 8 बाइक की चोरी हुई थी. जबकि लॉकडाउन के पीरियड में एक भी बाइक की चोरी नहीं हुई है.

कई घटनाओं में कमी

लॉकडाउन के दौरान शहरी इलाके में गृहभेदन और चोरी की पांच या छह घटनाएं घटी है. इसके अलावा छिनतई, डकैती जैसी घटनाओं तो नहीं हुई है. जबकि दुष्कर्म की भी घटनाओं में 80 फीसदी की कमी देखी गयी है. जिले के अधिकांश थानों में तो मारपीट की भी शिकायत लेकर लोग नहीं पहुंच रहे हैं. जीटी रोड पर स्थित बगोदर थाना जहां आये दिन दुर्घटना होती थी. इस इलाके में दुर्घटना की एक भी घटना नहीं घटी है.

ये भी देखें-ईटीवी भारत की खबर का असर, अथक प्रयास के बाद शुरू हुआ PMCH में कोरोना मरीजों के सैंपल का डेमो टेस्ट

क्या कहती है पुलिस

इस मामले पर बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना में कमी आयी है. छिटपुट मारपीट को छोड़कर एक भी शिकायत थाना नहीं आया है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details