झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आनंद मोहन के विधायक पुत्र के तीखे बोल, कहा- सीएम नीतीश हैं दगाबाज, पीठ पर घोंपते हैं खंजर - झारखंड खबर

राजनीति में जुबानी हमला होता रहता है. कभी कभी नेता एक दूसरे पर बड़ा आरोप लगा देते हैं. अब बिहार के शिवहर के आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. चेतन ने सीएम नीतीश को दगाबाज कहने के साथ-साथ ये भी कहा कि बिहार में शराब व बालू माफिया का राज हो गया है.

RJD MLA Chetan Anand
RJD MLA Chetan Anand

By

Published : Jan 1, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:42 PM IST

गिरिडीह:जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं. चेतन ने नीतीश को दगाबाज कहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश पीठ पर खंजर घोंपने वाले नेता हैं. जिस आनंद मोहन ने अपने कांधे पर बैठाकर नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया उसी आनंद मोहन के साथ सीएम ने दगाबाजी की. उन्होंने कहा कि सिर्फ आनंद मोहन ही नहीं प्रभुनाथ सिंह, जॉर्ज फर्नांडिस, शरद यादव, विजय कृष्ण जैसे नेता को धोखा दिया गया. उक्त बातें चेतन आनंद ने गिरिडीह में आयोजित क्षत्रिय मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा. इस कार्यक्रम में चेतन ने नीतीश को राजपूत विरोधी भी बताया.

ये भी पढ़ें-2022 साल नया, लेकिन चुनौतियां पुरानी, झारखंड में कैसे धाक जमाएगी लालू की पार्टी आरजेडी



बदले की राजनीति करते हैं नीतीश

चेतन ने कहा कि पूर्व में राजनीतिज्ञ निजी अदावत को साधने के लिए राजनीति नहीं करते थे लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे नेता राजनीति को भी निजी लेते हैं. आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने कहा कि नीतीश के खिलाफ बोलने वालों को जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि उनके पिता जिन्होंने नीतीश कुमार की हमेशा मदद की. आज 14 साल से जेल में बंद हैं. जबकि नीतीश कुमार ने भरी सभा में कहा था कि आनंद मोहन को जेल से निकलवाया जाएगा.

देखें पूरी खबर
बिहार में माफिया राज

आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने कहा कि बिहार में जिस चीज पर पाबंदी लगती है उसके माफिया पैदा हो जाते है. शराबबंदी लागू हुई तो शराब माफिया पैदा हो गए. बालू पर पाबंदी लगी तो बालू माफियाओं ने अपनी जगह बना ली. इन माफियाओं को कौन पैदा करता है इसका जवाब सीएम नीतीश को देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-झारखंड में नीतीश की जेडीयू के सामने चुनौतियां हैं बड़ी, 2022 में जनाधार बढ़ाने पर रहेगा जोर



लालू का गुणगान

इस दौरान चेतन ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गुणगान किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता आनंद मोहन और लालू प्रसाद यादव की विचारधारा अलग-अलग थी लेकिन लालू यादव ने कभी गलत नहीं किया. इस कार्यक्रम में चेतन ने समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया.

ये थे मौजूद
इस कार्यक्रम में संजय सिंह, संजीत सिंह, शिवाजी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details