गांडेय, गिरिडीह: राज्य सरकार द्वारा जनता तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Apaki Yojana Apaki Sarakar Apake Dwar Karyakram) चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम से लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं, मगर योजना को लेकर कुछ नकारात्मक बातें भी सामने आ रहीं हैं. इस योजना के तहत राजस्व एवं अंचल से जुड़े मामलों के निष्पादन को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि कार्यक्रम में राजस्व से जुड़े मामलों का निष्पादन न के बराबर हो रहा है. राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल के कारण कामकाज काफी प्रभावित हुआ है. शिविर में राजस्व से सम्बंधित काम के आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं मगर हड़ताल के कारण निष्पादन की प्रक्रिया में रूकावट आ रही है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो सभी प्रकार के आवेदन पर कार्रवाई हो रही है. राजस्व से जुड़े वैसे मामले जिनका ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा सकता है उन्हें किया जा रहा है, जबकि जांच के अधीन रहने वाले आवेदनों को लेकर उस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर उठाए सवाल, कहा- हो रही है अवैध वसूली
इधर, इस मामले को लेकर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शिविर में जमीन की ऑनलाइन रसीद, म्यूटेशन समेत राजस्व से जुड़े अन्य आवेदनों पर कार्रवाई नहीं हो रही है, सिर्फ लोगों से आवेदन लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से राजस्व से सम्बंधित कामकाज प्रभावित हो रहा है. जाति, आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने से लाखों बच्चों का भविष्य अधर में लटका है. सरकार को इस दिशा में गंभीरता पूर्वक काम करने की जरूरत है, मगर राज्य सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. उन्होंने हड़ताल पर गए राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.
बीस सूत्री अध्यक्ष बोले- भ्रम में न पड़ें लाभुकःइधर जेएमएम के बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू ने कहा कि लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है. सभी प्रकार के आवेदन लिए जा रहे हैं, अंचल से जुड़े मामलों का भी निष्पादन हो रहा है, चूंकि भूमि से जुड़े आवेदनों में कागजी जांच पड़ताल की प्रक्रिया करनी पड़ती है. इसलिए ऐसे मामलों को जांच प्रक्रिया में रखा जा रहा है, जबकि त्वरित निष्पादन लायक आवेदनों पर कार्रवाई हो रही है.
सीओ बोले-हो रहा निष्पादनःइस पूरे मामले को लेकर बेंगाबाद अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी ने कहा कि जमीन एवं राजस्व से जुड़े आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों से आवेदन लिया जा रहा है और उसका निष्पादन भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रसीद, जमाबंदी चढ़ा कर लगान रसीद निर्गत करने के आवेदन प्राप्त कर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है. वहीं दाखिल खारिज के लिए भी आवेदन लिया जा रहा है, जिनमें कुछ आवेदनों को कागजी जांच के लिए जांच प्रक्रिया में रखा जा रहा है, जबकि ऑफ लाइन दाखिल खारिज हो चुके भूमि से जुड़े आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे ऑनलाइन कर लगान रसीद निर्गत की जा रही है.
बेंगाबाद अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी ने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के तीसरे दिन आवेदनकर्ता किसी भी प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन रसीद प्राप्त कर सकते हैं. अंचलाधिकारी ने कहा कि शिविर में कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.