गिरिडीह:भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद भी सरकारी बाबू अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जमीन संबंधित कार्यों के लिए लगातार रिश्वत (bribe) मांगने की शिकायतें भी मिल रही हैं. रिश्वत लेने वाले एक राजस्व कर्मचारी को धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (Dhanbad Anti Corruption Bureau) ने पकड़ा है.
इसे भी पढ़ें-पलामू के रेडमा चौक पर रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार, एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को दबोचा
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पकड़े गए राजस्व कर्मचारी का नाम जितेंद्र कुमार है. जितेंद्र गांडेय अंचल में पदस्थापित था. जितेंद्र को गुरुवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह से ही पकड़ा गया है. यह कार्यवाई गांडेय के पिपरासिंघा निवासी सेना के जवान प्रकाश मंडल की शिकायत पर हुई है. जितेंद्र को रिश्वत के 6 हजार रुपए के साथ एसीबी धनबाद के डीएसपी नितिन खंडेलवाल की टीम ने पकड़ा है.
जानें पूरा मामला
बताया जाता है कि प्रकाश मंडल ने एसीबी से शिकायत की थी, कि उसकी जमीन से जुड़े काम के लिए राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार परेशान कर रहा है. इस शिकायत के बाद डीएसपी खंडेलवाल के नेतृत्व में जांच शुरू की गई. जांच में ये साफ हो गया कि कर्मचारी जितेंद्र की ओर से रिश्वत की डिमांड की गई है. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया और गुरुवार को टीम गांडेय आ पहुंची. गुरुवार की शाम को जैसे ही राजस्व कर्मचारी जितेंद्र ने शिकायतकर्ता प्रकाश से रिश्वत की राशि ली, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा. बाद में कागजी कार्रवाई करते हुए जितेंद्र को गिरफ्तार कर उसे धनबाद ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें-चाहिए मनपसंद ड्यूटी तो करनी होगी होमगार्ड कंपनी कमांडर की जेब गर्म, अलग-अलग जगहों के रेट फिक्स
6 महीने से प्रकाश को किया जा रहा था परेशान
शिकायतकर्ता प्रकाश मंडल सेना में कार्यरत हैं. उसने एसीबी को दिए आवेदन में कहा था कि अपने प्लॉट के ऑनलाइन आवेदन की रसीद और जमीन के सारे कागजात फरवरी महीने में ही राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार को दाखिल खारिज करने के लिए दिया था. लेकिन 6 महीने बाद भी दाखिल खरिज नहीं किया गया. वो जब छुट्टी में वापस गांव आए, तो दाखिल खारिज के लिए एक बार फिर राजस्व कर्मचारी से मुलाकात की. इस बार राजस्व कर्मचारी ने कहा कि हर प्लॉट 3 हजार रुपए की दर से 54 हजार रुपए बतौर रिश्वत देना पड़ेगा. इसके बाद उसने मामले की शिकायत की और गुरुवार की शाम जब आवेदक ने कर्मचारी को रिश्वत की पहली किश्त दी, तो उसे डीएसपी खंडेलवाल की टीम ने पकड़ लिया.