झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: मोटर पंप चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार, 8 पंप बरामद - Motor Pump Theft in Giridih

गिरिडीह पुलिस ने मोटर पंप चोरी करने वाले गिरोह के दो स्दस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 8 पंप बरामद किया गया है. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.

मोटर पंप चोरी करनेवाले गिरोह का खुलासा
Revealing gang stealing motor pump in Giridih

By

Published : Jan 15, 2020, 4:48 PM IST

गिरिडीह: चोरी के मोटर पंप के साथ बिरनी थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में बिरनी थाना इलाके के कसकूटैया निवासी सुल्तान अंसारी और परसबनी निवासी रामजी रविदास शामिल हैं. दोनों की निशानदेही पर पानी पटाने का 8 पीस मोटर बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

मोटर पंप की चोरी
मामले की जानकारी बगोदर-सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने बुधवार को बिरनी थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी की रात को धरमपुर निवासी प्रसादी महतो के मोटर पंप की चोरी कर ली गई. इस मामले में 14 जनवरी को प्रसादी ने थाना में लिखित शिकायत भी की, जिसके बाद एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें-धनबाद के समाजसेवी ने एक लड़की को पहुंचाया उसके घर, दलाल ने दिल्ली ले जाकर बेचा था

तीसरे की खोज में पुलिस
इस बीच ग्रामीणों ने बाइक के साथ सुल्तान नाम के एक आरोपी को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बयान पर रामजी नाम के दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. जब दोनों से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि इस कांड में द्वारपहरी गांव का रहनेवाला जीतू पंडित भी शामिल है. जीतू के घर से चोरी का पंप बरामद किया गया है.

8 पंप बरामद
दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 8 पंप बरामद किया गया. इसके अलावा एक बाइक, सेक्सन पाइप काटने में उपर्युक्त आरी और ताला तोड़ने का रड बरामद किया गया है. बताया जाता है कि इस घटना में शामिल जीतू फरार है जिसकी भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details