बगोदर, गिरिडीह: कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति में संकट से जूझ रहे देशवासियों की मदद में बगोदर के सेवानिवृत्त एक शिक्षक ने भी हाथ बंटाया है. उन्होंने पेंशन की 20 हजार राशि पीएम केयर्स फंड में भेजी है. सेवानिवृत्त शिक्षक कमल देव सिंह ने पेंशन की यह राशि पीएम केयर्स फंड में बुधवार को बगोदर के एसबीआई बैंक के माध्यम से भेजी है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से देश के हर तबके के लोग किसी न किसी रूप में प्रभावित हुए हैं.
गिरिडीह में सेवानिवृत्त शिक्षक भी मदद के लिए आए आगे, PM केयर्स फंड में भेजी पेंशन की राशि - Retired teacher gave pension in PM Cares Fund in Giridih
गिरिडीह में कोरोना काल में देशवासियों की मदद को लेकर बगोदर के सेवानिवृत्त एक शिक्षक ने भी सहयोग दिया है. उन्होंने पेंशन की 20 हजार राशि पीएम केयर्स फंड में भेजी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में मंगलवार को मिले 61 कोरोना मरीज, कुल पॉजिटिव की संख्या हुई 2201
इसका सबसे ज्यादा असर मजदूरों, मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ा है. उन्होंने सामर्थ्यवान लोगों से देश को संकट से उबारने के लिए थोड़ी- बहुत सहयोग करने की अपील की है. बता दें कि कमलदेव सिंह बगोदर हाई स्कूल के हेडमास्टर थे. उन्होंने लंबे समय तक यहां अपनी सेवा देने के बाद यहीं से सेवानिवृत्त भी हुए हैं. इलाके के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा मुहैया कराने को लेकर बगोदर में बीएड और डीएलईडी कॉलेज संचालित किया जा रहा है.