गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय परिसर में कर्मियों के लिए आवासीय भवन निर्माण कार्य की आधारशिला शनिवार को समारोह पूर्वक रखी गई. समारोह बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद शरीक हुए. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, प्रमुख मीना देवी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नुनुराम किस्कू, उप प्रमुख सबा अंजुम उपस्थित थे. अतिथियों के हाथों यहां विधिवत रूप से भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.
ये भी पढ़ें:गिरिडीह में कांग्रेस नेता के घर बम से हमला! धनंजय सिंह ने कहा- साजिश के तहत वारदात को दिया गया अंजाम
बताया गया कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल की तरफ से पांच करोड़ 18 लाख की लागत से प्रखंड सह अंचल स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा. आवास की सुविधा नहीं रहने से कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. बताया गया कि भवन निर्माण कार्य को 12 महीनों में पूर्ण करने का निर्देश है. मौके पर संवेदक बंटी सिंह ने कहा कि निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
जनता का हूं सेवक-विधायक: मौके पर डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि 'मैं विधानसभा वासियों का सेवक हूं. क्षेत्र वासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सकूं, इसका निरंतर प्रयास करता रहता हूं. लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है.' उन्होंने कहा कि संवेदक गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए भवन निर्माण कार्य को जल्द पूरा करें ताकि इस भवन का लाभ अधिकारियों एवं कर्मियों जल्द मिल सके.
विकास की किरण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पहुंचाने का हो रहा प्रयास: विधायक ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना काल के बाद से लगातार विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम कर रही है. राज्य भर में सड़क पुल पुलिया समेत अन्य विकास कार्यों को सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आगामी 15 नवंबर से आरम्भ होने वाली सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ सभी से लेने की अपील की. साथ ही जनप्रतिनिधियों को इस योजना को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की.
ये लोग रहे उपस्थित:कार्यक्रम में बीडीओ निशा कुमारी, सीओ राजेश डुंगडुंग, मुखिया मो शमीम, विजय सिंह, सिद्दीक़ अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी, जैनुल अंसारी, पवन राम, प्रदीप सिंह, सुरेंद्र लाल, रामचरण मंडल, राजेन्द्र मंडल, तरुण राय, मो फखरुद्दीन, एनामुल हक़ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.