गिरिडीहः गणतंत्र दिवस समारोह की धूम गिरिडीह में रही. यहां झंडा मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अमित रेणू भी मौजूद रहे. इस दौरान विभिन्न झांकी का भी प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने सरकार की उपलब्धि को बताया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार निरंतर लोगों के हितार्थ काम कर रही है. इससे पहले मंत्री ने परेड की सलामी ली.
ये भी पढ़ेंः दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, गिनाई अपने सरकार की उपलब्धियां
जगह जगह कार्यक्रम का आयोजनःइसके अलावा गिरिडीह समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस लाइन में एसपी अमित रेणू, जिला परिषद में अध्यक्ष मुनिया देवी, नगर निगम में उप महापौर प्रकाश सेठ, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ विशालदीप खलखो, पुराने पुलिस लाइन में एसडीपीओ अनिल सिंह, सीसीएल परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, मुफस्सिल थाना में थाना प्रभारी विनय राम, नगर थाना में थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पचम्बा थाना में मुकेश दयाल सिंह, मधुबन थाना में मृत्युंजय सिंह, पीरटांड़ थाना में दिलशन बिरुआ, रेंज कार्यालय में रेंजर एसके रवि, बगोदर थाना में नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. इसके अलावा झामुमो कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय सिंह, झाकोमयू कार्यालय में हरगौरी साहू, महेशलुंडी पंचायत में मुखिया शिवनाथ साहू, बरहोमोरिया में मुन्नालाल के अलावा माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, मजदूर नेता ऋषिकेश मिश्रा, तेजलाल मंडल, कांग्रेस के धनंजय सिंह, सतीश केडिया, एनपी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, दिनेश यादव कई कार्यक्रम में शामिल हुए. जिले के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी कार्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.
बच्चों ने की आकर्षक प्रस्तुतिः गणतंत्र दिवस को लेकर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीसीएल डीएवी में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. यहां बच्चों द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इस दौरान पीओ संजय कुमार सिंह, प्राचार्य भैया अभिनव कुमार के अलावा मजदूर नेता तेजलाल मंडल, भोला प्रसाद, राजेश प्रियदर्शी, ऋषिकेश मिश्रा, जगत पासवान, दिलीप पासवान समेत कई लोग मौजूद थे. यहां के अलावा कई विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.