गिरिडीह: लोकसभा चुनाव से पहले कई सीटिंग सांसदों का टिकट बीजेपी ने काटा है. इसी कड़ी में बीजेपी ने अभी तक कोडरमा से प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. चर्चा है कि कोडरमा से सांसद रविंद्र राय का भी टिकट काटा जा सकता है और वे बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं.
JVM में जाने की बातें अफवाह, मेरे रग-रग में है BJP- रविंद्र राय - ईटीवी भारत
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड की सियासत कुछ अलग तरीके से दिख रही है. टिकटों की घोषणा होने के साथ ही कई दलों के नेता अब नए ठिकाने की तलाश में हैं. ऐसे में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कोडरमा सांसद रविंद्र राय ने किसी अन्य दल में जाने की बातों को खंडन किया है.
चुनाव से पहले कोडरमा के सांसद डॉ रविंद्र राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जेवीएम में जाने की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि उनके रग-रग में भाजपा है. डॉ राय ने कहा कि कुछ राजनीतिक दुश्मनों ने उन्हें बदनाम करने के लिए यह अफवाह फैलायी की वे जेवीएम में शामिल हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत निंदनीय है और उनका भूत-वर्तमान और भविष्य भाजपा में ही है. शनिवार की सुबह सोशल मीडिया में यह अफवाह फैली की एमपी डॉ रविंद्र भाजपा छोड़कर जेवीएम में जा सकते हैं.