बगोदर,गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत बेलगांय में बुधवार को अनाज किट का वितरण किया गया. तालाब निर्माण के लिए श्रमदान करने वाले मजदूरों को ये राशन किट दिया गया है. जिसमे चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज सहित अन्य सामग्री किट में शामिल है. प्रत्येक मजदूरों को एक-एक किट दिया गया. अनाज किट मिलने से मजदूरों में उत्साह का माहौल दिखा.
गिरिडीहः श्रमदान करने वाले मजदूरों को मिला राशन किट, एकता परिषद जन संगठन ने लगाया था शिविर - श्रमदान शिविर का आयोजन
गिरिडीह में बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत अड़वारा के बेलगांय में तालाब निर्माण के लिए श्रमदान करने वाले मजदूरों के बीच राशन किट का वितरण बुधवार को किया गया. एकता परिषद की ओर से पिछले दिनों पांच दिवसीय श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें मजदूरों ने श्रमदान कर तालाब का निर्माण किया.
इसे भी पढ़ें-देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तारी होने पर लगेगा आर्म्स एक्ट का चार्ज, डीसी ने ने दिखाई सख्ती
एकता परिषद जन संगठन की ओर से पिछले दिनों 18 से 22 फरवरी तक बेलगांय में श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें तालाब निर्माण के लिए 50 मजदूरों ने श्रमदान किया था, इसमें महिला मजदूर भी शामिल थीं. संस्था के कार्यकर्ता रामधनी ने बताया कि जल संरक्षण एवं भूमि विकास को लेकर बेलगांय में एक 100 मीटर लंबाई चौड़ाई तालाब निर्माण के लिए श्रमदान किया गया था.
एकता परिषद के राज्य संरक्षक राम स्वरूप ने बताया कि जल संरक्षण एवं भूमि विकास को लेकर एकता परिषद जन संगठन झारखंड के संथाल परगना एवं उत्तरी छोटानागपुर के 16 गांवों में श्रमदान के तहत तालाब का निर्माण एवं तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है. इसी के तहत बगोदर प्रखंड के अखैना गांव में एक तालाब का गहरीकरण एवं बेलगांय में तालाब की खुदाई श्रमदान से किया गया. तालाब गहरीकरण एवं निर्माण के कार्य में स्थानीय मजदूरों की ओर से श्रमदान किया जा रहा है. इधर श्रमदान के बाद एक घंटे का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित होता था. इस दौरान लोगों को सामाजिक और आर्थिक उत्थान के साथ जल, जंगल और जमीन पर जनता का अधिकार से संबंधित जानकारी दी जाती.