गिरिडीह:जिले के सरिया प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को कार्डधारकों ने हंगामा कर दिया. कार्डधारी राशन कार्ड दूसरे डीलर से जोड़ने से नाराज थे. इसको लेकर बुधवार को सरिया प्रखंड के लोवाबार गांव के सैकड़ों कार्डधारी मुख्यालय पहुंच गए थे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की.
लोगों ने एमओ अजय टुडू के ऑफिस में अपनी मांगों को आवेदन के माध्यम से रखा, जिसमें बताया कि हम सभी कार्डधारियों को कई महीने से राशन लोवाबार के ममता एसएचजी से मिलता आ रहा है, हम लोगों को उस डीलर से कोई शिकायत नहीं है, इसके बावजूद भी बिना सूचना के हम लोगों का कार्ड जोहार जेहार एसएचजी डीलर से जोड़ दिया गया है. कार्डधारियों ने पुराने डीलर के पास से ही राशन लेने मांग की है.