झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumri byelection: डुमरी उपचुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

डुमरी उपचुनाव को देखते हुए शुक्रवार को संवेदनशील इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस प्रशासन ने कहा कि वे शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Rapid Action Force conducts flag march in sensitive area regarding Dumri byelection
Rapid Action Force conducts flag march in sensitive area regarding Dumri byelection

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 7:43 PM IST

गिरिडीह: 5 सितंबर को डुमरी उपचुनाव में वोटिंग होनी है. उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां की जा रही हैं. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो और चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए हर स्तर पर प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. चुनाव को लेकर जिला की पुलिस अलर्ट मोड पर है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पुलिस टीम मिलकर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:Dumri By-Election: शिक्षक दिवस के दिन साक्षर, मदरसा और इंटरमीडिएट प्रत्याशी का वोटर लेंगे इम्तिहान, कौन कितना धनवान, पढ़ें रिपोर्ट

शुक्रवार को जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर रैपिड एक्शन फोर्स 106 बटालियन के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार बेहेरा और पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल पदाधिकारियों और जवानों ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च के साथ सर्च अभियान चलाया गया. बताया गया कि चुनाव के पूर्व किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे इसलिए सतर्कता बरती जा रही है.

डुमरी उप चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो इसको लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है. संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस की गश्त कर रही है. वहीं किसी प्रकार का संदेह होने पर सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए वे हर तरीके से तैयार हैं.

चुनाव को लेकर जिला के हर बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. मजिस्ट्रेट नियुक्त कर चेक नाके पर वाहनों की जांच और वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है, ताकि चुनाव में व्यावधान पहुंचाने वाले तत्व एवं प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details