झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची साइबर पुलिस ने गिरिडीह से दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, 7 लाख 80 हजार कैश बरामद - Jharkhand news

गिरिडीह के गांडेय से रांची पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन पर रांची में किसी वीआईपी के खाते से पैसे उड़ाने का आरोप थी.

Ranchi cyber police arrested two criminals from Giridih
Ranchi cyber police arrested two criminals from Giridih

By

Published : Mar 18, 2023, 6:00 PM IST

गांडेय, गिरीडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी रांची साइबर थाना पुलिस और बेंगाबाद पुलिस के संयुक्त छापेमारी से हुई है. शुक्रवार की देर रात पुलिस टीम ने आरोपियों के घर पर दबिश दी और साइबर अपराधी बिनोद मंडल और बॉबी मंडल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 लाख 80 हजार रुपये नगद के अलावा स्मार्ट फोन, सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं. गिरफ्तारी के बाद साइबर थाना पुलिस की टीम दोनों अपराधी को रांची लेकर चली गई.

ये भी पढ़ें:Cyber Fraud In Ranchi:अब स्मार्ट मीटर लगवाने के नाम पर ठगी की कोशिश कर रहे हैं साइबर अपराधी, लोगों को सावधान रहने की जरूरत

रांची के वीआईपी के खाते से उड़ाए थे पैसे:बताया गया कि दोनों के ऊपर रांची के रहने वाले किसी वीआईपी के खाते से साइबर फ्रॉड कर लाखों रुपये उड़ाने का आरोप है. दोनों के ऊपर साइबर थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज है. साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद भुक्तभोगी ने रांची साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद साइबर थाना रांची की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. जांच पड़ताल में अपराधियों का तार बेंगाबाद से जुड़ा मिला. जिसके बाद रांची साइबर पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए बेंगाबाद पहुंची. बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

चावल के ड्रम से बरामद हुए लाखों रुपए:प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान बिनोद मंडल के घर में तलाशी ली गई. इस क्रम में पुलिस टीम को चावल से भरे ड्रम में छिपा कर रखे गये नकद मिले. पुलिस टीम ने ड्रम से 7 लाख 80 हजार रुपये नगद बरामद किया गया. वहीं दोनों आरोपियों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

पकड़ा गया अपराधी बिनोद मंडल सोनबाद पंचायत महदैया गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरा बॉबी मंडल पिता टुपलाल मंडल सोनबाद गांव का निवासी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक लंबे समय से साइबर अपराध में संलिप्त हैं. दोनों आरोपियों को साइबर फ्रॉड में महारत हासिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details