गिरिडीहः जिला में कांग्रेस पार्टी के नए भवन का शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम के बाद मंत्री रामेश्वर उरांव ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र की कृषि नीति के खिलाफ हजारीबाग में होनेवाले ट्रैक्टर रैली में हजारों लोगों का जुटान होगा.
ट्रैक्टर रैली को लेकर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष- केंद्र सरकार देखे कि किसान होते है या नहीं - विधायक इरफान अंसारी
गिरिडीह में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव ने पार्टी के नए भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग की ट्रैक्टर रैली को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश बीजेपी पर जमकर प्रहार किया.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली आज, पार्टी ने झोंकी पूरी ताकत, पूरा हजारीबाग बैनर और पोस्टरों से पटा
शिलान्यास के इस कार्यक्रम में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के अलावा पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद रामेश्वर उरांव ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनविरोधी है, इस सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है, कृषि को लेकर काला कानून बनाया गया है. इस कानून के खिलाफ शनिवार को हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली आयोजित है. इस रैली में हजारों की संख्या में लोगों का जुटान होगा, भारी संख्या में किसान भी पहुंचेंगे, यह रैली ऐतिहासिक रहेगी. वहीं शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे पर जामताड़ा विधायक ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और ऐसी छोटी मोटी बातें होती रहती है.
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, जमुआ विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया, अजय सिन्हा, नवीन चौरसिया, एनपी सिंह बुल्लू, उपेंद्र सिंह, बलराम यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.