गिरिडीहः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गिरिडीह पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रक्षा मंत्री ने बगोदर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को बताया और जनता से भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की.
बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बिरनी में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल से देश की ताकत बढ़ी है, पाकिस्तान ने अब थोड़ा भी गड़बड़ किया तो पाकिस्तान में जाकर नहीं, बल्कि हिन्दुस्तान में बैठकर मारूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार यदि नागेंद्र महतो चुनाव जीतकर विधानसभा जाते हैं, तो ये केवल विधायक हीं नहीं इन्हें अन्य जिम्मेवारी भी सौंपी जाएगी.