गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद पुलिस की मदद से साइबर अपराध में संलिप्त दो शातिर अपराधियों को राजस्थान पुलिस ने दबोचने में सफलता पाई है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी देवघर जिला के मधुपुर से हुई है. बेंगाबाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस और बेंगाबाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया. दोनों आरोपी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी पंचायत के लोधरातरी स्थित कुंजलहीर गांव के रहने वाले हैं. दोनों मधुपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस टीम ने सफेद लिबास में पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार किया. आरोपियों पर राजस्थान के एक अधिकारी के खाते से 8 लाख से अधिक रुपये ठगी करने का आरोप है. आरोपी मंटू यादव और पप्पू यादव को राजस्थान पुलिस रिमांड पर अपने साथ ले गई.
इसे भी पढ़ें:साइबर अपराधियों के निशाने पर राज्य के कई डीसी, फेक आईडी बनाकर मांगे जा रहे हैं सहकर्मियों से पैसे
ऐसे हुई गिरफ्तारी: मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की तलाश में राजस्थान के जोधपुर जिला अंतर्गत रातानाडा साइबर थाना की पुलिस बेंगाबाद पहुंची थी. बेंगाबाद पहुंचने के बाद दोनों आरोपियों का सत्यापन किया गया. आरोपियों के मधुपुर में होने की सूचना मिलने के बेंगाबाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई, जहां दोनों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए राजस्थान से आए सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल ने बताया कि रातानाडा थाने में 25 मई 2022 को कांड अंकित किया गया. जिसमें एक रेलवे अधिकारी के खाते से 8 लाख 70 हजार रुपये ठगी करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि कांड अंकित होने के बाद जांच पड़ताल में अपराधी का तार गिरिडीह के बेंगाबाद से जुड़ा हुआ पाया गया. जिसके बाद वे लोग बेंगाबाद पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.