झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: टिकट की कालाबाजारी का आरोपी धराया, प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का करता था इस्तेमाल

गिरिडीह जिले में पर्सनल आईडी बनाकर दूसरे का तत्काल टिकट बनाने वाले एक युवक को रेल पुलिस ने पकड़ा है. यह कार्रवाई जिले के गावां में की गई है. आरोपी युवक प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का उपयोग करके टिकट की कालाबाजारी का काम किया करता था.

ticket black marketing in giridih
टिकट की कालाबाजारी

By

Published : Nov 9, 2020, 1:58 PM IST

गिरिडीह: रेलवे के तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए पर्सनल आईडी बनाकर दूसरों का टिकट की बुकिंग कर कालाबाजारी करने वाले एक युवक को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक गावां का रहने वाला गौतम कुमार पासी है. यह कार्रवाई आरपीएफ कोडरमा के इंस्पेक्टर जवाहरलाल के नेतृत्व में की गई है. टीम में हजारीबाग रोड आरपीएफ के इंस्पेक्टर पंकज कुमार और दारोगा कुमार नयन सिंह भी शामिल रहे.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

रेलवे का टिकट बुकिंग के लिए हर आम आदमी को यह अधिकार है कि वह पर्सनल यूजर आईडी बनकर अपना या अपने परिवार का रेल टिकट और तत्काल टिकट बुक कर सकता है, लेकिन यह शर्त है कि उक्त व्यक्ति दूसरे किसी का भी टिकट की बुकिंग नहीं कर सकता है. इस प्रतिबंध के बावजूद गौतम कुमार पासी लगातार दूसरे के नाम का टिकट की बुकिंग करते हुए उसका कालाबाजारी कर रहा था. रेलवे को इसकी भनक लगी. रेलवे के कर्मियों ने देखा कि गिरिडीह के गावां का एक यूजर लगातार तत्काल टिकट की बुकिंग कर रहा है. इसके बाद जांच की गयी और सोमवार को यह कार्रवाई हुई.

प्रतिबंधित है मेंगो सॉफ्टवेयर

इस छापेमारी में दूसरी बात यह भी पता चली की गौतम पासी जिस मेंगो सॉफ्टवेयर का उपयोग कर तत्काल टिकट की बुकिंग कर रहा था. वह सॉफ्टवेयर प्रतिबंधित है. इस सॉफ्टवेयर के सहारे लोग तत्काल टिकट के लिए प्रत्येक दिन आरंभ होने वाले समय से पहले ही पूरा फॉर्म भर लेता है और बुकिंग का समय शुरू होते ही चंद सेकेंड में टिकट मिल जाता है. इससे कतार में खड़ा होकर तत्काल टिकट के लिए परेशान हो रहे लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है, जबकि मेंगो सॉफ्टवेयर का उपयोग करने वाले लोग टिकट प्राप्त कर लेते हैं.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो की लिखी आदिवासी कुड़मी संग्राम पुस्तक का विमोचन

क्या कहा अधिकारियों ने

इस छापेमारी के टीम ने गौतम का कंप्यूटर, लैपटॉप भी जब्त किया है. पूरे मामले पर टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से टिकट की बुकिंग करने और कालाबाजारी करने के मामले में गौतम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोडरमा ले जाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details