गिरिडीह:जिले में फर्जी आईडी से ई-रेल टिकट बनाने वाले दो शख्स को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक लैपटॉप, एक मोबाइल और टिकट भी जब्त किया है. गिरफ्तार लोगों में बिरेश प्रसाद वर्मा और विजय वर्मा शामिल है. दोनों जिले के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरकठ्ठा का रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें- रांचीः नगर निगम की लापरवाही दे रही मौत को दावत, खुले नालों की कोई ठोस व्यवस्था नहीं
डाटा के आधार पर कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हजारीबाग रोड के निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि धनबाद मंडल से ई- टिकट दलाली के संबंध में उपलब्ध कराए गए डाटा के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने बताया कि भरकठ्ठा बाजार में दोनों की ओर से फास्ट ट्रेवल्स सर्विस नाम का दुकान संचालित किया जा रहा है. दुकान में फोटो कॉफी, पासपोर्ट, ऑनलाइन आवेदन के अलावा रेलवे का ई- टिकट भी बनाया जाता है. बताया कि ज्यादा कंफर्म टिकट के लालच में 3 महीने पहले यूट्यूब पर दिखाए गए वीडियो में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद सुपर तत्काल नाम के अवैध एप डाउनलोड कर ई- टिकट बनाया जा रहा था.