गिरिडीहःपुलिस स्मरण दिवस पर बुधवार को गिरिडीह पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान पुलिसकर्मियों-अफसरों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बाद में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया. मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया.
इस दौरान एसपी अमित रेणू ने कहा कि कर्तव्य की बलिवेदी पर जान देना गर्व की बात है. बताया कि वर्ष 2019-20 में देश में 264 पुलिस औरअर्धसैनिक बल के जवान व पदाधिकारी शहीद हुए थे. शहीदों में झारखंड के 8 जवान और पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि कर्तव्य पालन करने की कोशिश हम सभी करते हैं लेकिन कर्तव्य पालन करने के दौरान शहीद होने का सौभाग्य बहुत कम साथियों को प्राप्त होता है.