झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर जन संकल्प सभा, बदलाव के लिए आंदोलन तेज करने का आवाहन - Giridih News

पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के 19वें शहादत दिवस पर बगोदर में जन संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा में मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य थे. इस सभा में बदलाव को लेकर तेज आंदोलन करने का आवाहन किया गया. इससे पहले शहीद महेंद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Public resolution meeting in Bagodar Giridih
बगोदर में जन संकल्प सभा

By

Published : Jan 16, 2023, 8:44 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह:बगोदर के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह का 19वां शहादत दिवस सोमवार को मनाया गया. इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. जननायक को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे. इस मौके पर जन संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा को मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने संबोधित किया.

ये भी पढ़ें:महेंद्र सिंह के बिना अधूरी है बगोदर की राजनीति, शहादत दिवस पर विशेष रिपोर्ट

शहीद विधायक महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित जन संकल्प सभा में बदलाव के लिए लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया गया. इस दौरान आने वाले 2024 के आम चुनाव में मोदी सरकार को रोकने पर जोर दिया गया. इसके लिए झारखंड, बिहार, और यूपी के आम लोगों को गोलबंद होने की अपील की गई. मुख्य वक्ता भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है. कानून नाम की कोई चीज देश में नहीं बची है. मकानों की बात नहीं हो रही है, बल्कि मकानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार से जनता अब ऊब चुकी है. जनता एक बार फिर से बदलाव के मूड में है.

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि देश के हालात से लग रहे हैं कि अंग्रेजों का राज लौट आया है. ऐसे दौर में एक बार फिर से लड़ाई लड़ने की जरूरत है. लोगों को हक, बदलाव, इंसाफ, आजादी और जीवन जीने के लिए आंदोलन व लड़ाई तेज करने की जरूरत है. यह लड़ाई और आंदोलन का रास्ता महेंद्र सिंह का रास्ता है. उनके विचारों पर चलकर सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. केवल झारखंड भर में नहीं बल्कि देश भर में इस लड़ाई की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा है कि देश में धर्म के नाम पर नफरत और आतंक फैलाई जा रही है.

इससे पहले शहीद विधायक महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. बगोदर के खंभरा स्थित उनके पैतृक गांव खंभरा में स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह सहित गणमान्य लोगों और ग्रामीणों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. तत्पश्चात बगोदर स्थित किसान भवन के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद बगोदर बस स्टैंड में जन संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details