झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JP Nadda Jharkhand Visit: गिरिडीह में जेपी नड्डा की हुंकार, कहा- झारखंड में हुआ देश का सबसे बड़ा जमीन घोटाला - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में पार्टी कई बड़े नेता शामिल हुए हैं. सभी ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर वार किया.

Public meeting of BJP National President JP Nadda
Public meeting of BJP National President JP Nadda

By

Published : Jun 22, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 5:18 PM IST

गिरिडीहः जिले के झंडा मैदान में बीजेपी का महाजुटान हुआ है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए हैं. जनसभा को बीजेपी के तमाम आला नेताओं ने संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार का गुणगान किया साथ ही राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंःJP Nadda Jharkhand Visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे गिरिडीह, जुटी भारी भीड़

प्रधानमंत्री बोलते हैं तो दुनिया सुनती हैः गिरिडीह में आयोजित भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. जेपी नड्डा ने कहा कि देश में हम विकास कर रहे हैं, पूरे विश्व में भारत की गिनती एक हस्ती के तौर पर हो रही है. जेपी नड्डा ने कहा कि जब हमारे प्रधानमंत्री बोलते हैं पूरी दुनिया सुनती है.

जेपी नड्डा ने कहा कि जिस मोदी की दुनिया तारीफ कर रही है, उसे हमारे देश के कुछ लोग कहते हैं कि मोदी सांप जैसा है, मोदी बिच्छू जैसा है, मोदी पढ़ा लिखा नहीं है, मोदी चाय वाला है, मोदी नीच है. इस तरह का संबोधन कांग्रेस के लोग और विपक्ष के लोग करते हैं. लेकिन एक बात इन लोगों को समझ लेना चाहिए कि मोदी की जितनी बुराई करते हैं मोदी पूरे विश्व में उतने ही मजबूत होकर के ऊपर हो रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि पूरे विश्व में आर्थिक मंदी चल रही है लेकिन भारत पूरे विश्व में सबसे अलग तरीके से खड़ा है. यहां की अर्थव्यवस्था काफी मजबूती से चल रही है पूरे विश्व के लिए अगर अर्थव्यवस्था की आर्थिक मजबूती की कोई आशा की किरण है तो वह भारत है.

जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में 2 करोड़ 60 लाख लोगों को प्रधानमंत्री राशन कल्याण योजना के तहत 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल मिल रहा है. हमने लगातार विकास का काम किया है. भारत में अति गरीबी 1 फीसदी से भी कम आ गई है और भारत में गरीबी दर हम लगातार नीचे लेकर के आए हैं. आयुष्मान भारत आज 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे रहा है. भारत की 40 फ़ीसदी आबादी को इसका लाभ मिल रहा है और इस योजना की शुरुआत इसी झारखंड की धरती से की गई थी.

झारखंड से शुरू हुई इस योजना में जो लोग शामिल हैं, वह किसी जाति धर्म विशेष के नहीं है. वह लोग हैं जिन्हें इसकी आवश्यकता है. वह गरीब हैं सब्जी बेचने वाला किसान है, सफाई करने वाला, बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, बस कंडक्टर ऐसे तमाम गरीब लोग जिन्हें इसकी जरूरत है. उनको 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा दी गई है और वह लोग इसका लाभ ले रहे हैं. यह है बदलते भारत की बड़ी तस्वीर. झारखंड में 18 लाख लोगों को आवास योजना की सुविधा दी गई है.

जल जीवन मिशन को लेकर के हम लोग काम कर रहे हैं और देश में 9.9 करोड़ घरों को हमने जोड़ा है. यह जल जीवन मिशन को आगे बढ़ाने का एक सबसे बड़ा उदाहरण है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बात करें तो दस करोड़ अठहत्तर लाख तिरानवे हजार किसानों को हर चौथे महीने ₹2000 दिया जा रहा है. जो किसानों की आर्थिक संरचना को मजबूत कर रहा है. झारखंड किसान सम्मान योजना के तहत 22 लाख लोगों को पैसा दिया जा रहा है.

झारखंड में 7,700 किलोमीटर से ज्यादा नेशनल हाईवे का निर्माण कराया गया है. 16,800 करोड़ की विकास योजनाओं की आधारशिला नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लिए रखा है, जो विकास के लिए काम कर रहा है. गढ़वा में रेलवे ट्रैक के डबलिग का काम किया जा रहा है. साथ ही एक लाख करोड़ रुपए सड़क सुधार के लिए दिया जा रहा है. यह सारा काम नरेंद्र मोदी जी ने झारखंड की धरती पर किया है.

जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा बचपन रांची में गुजरा और मुझे याद है कि किस तरीके से इलाज के लिए लोगों को पटना और कोलकाता जाना पड़ता था लेकिन आज जिस तरीके से व्यवस्थाएं सुधरी हैं वह अपने आप में अनोखी है. नरेंद्र मोदी ने झारखंड में विकास की योजना को आगे बढ़ाया है, हम लोगों ने झारखंड को जो विकास दिया था हेमंत सोरेन की सरकार ने उन तमाम योजनाओं को पीछे धकेलने का काम किया है. झारखंड में हेमंत सोरेन ने कुछ किया है तो विकास को पीछे धकेलने का काम किया है. आज झारखंड में कुछ चल रहा है तो आकंठ में डूबा भ्रष्टाचार, जो हेमंत सरकार चला रही है. हेमंत सोरेन की सरकार तुष्टीकरण की सरकार चला रही है. कानून व्यवस्था जो है जनता के लिए एक तरीके से कानून तोड़ने वालों का साथ देने का काम वर्तमान सरकार कर रही है. यही चीज झारखंड में चल रही है.

आकंठ भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और उसके साथ-साथ कानून व्यवस्था का ध्वस्त हो जाना और गैर सामाजिक तंत्रों को बढ़ावा देना भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर बढ़ावा देना यह हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धि है. जमीन का घोटाला और दूसरे घोटाले जिस तरीके से हो रहे हैं वह साबित कर रहे हैं यह घोटालों की सरकार है. अगर पूरे देश में जमीन घोटाले का सबसे बड़ा कांड कहीं हुआ है तो वह हेमंत सोरेन की सरकार में हुआ है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. शराब घोटाला भी अपने आप में अनोखा है. इनके बीच पता नहीं क्या संबंध है और समझौता है, इसी तरीके से झारखंड में अवैध तरीके से माइनिंग का काम किया जा रहा है और यह सारी उपलब्धियां हेमंत सरकार के खाते में जाती हैं और यही इनका मूल काम बचा है.

संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ को अगर कोई संरक्षण दे रहा है तो यह काम हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है. जो समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है. संथाल परगना में किस तरीके से आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है यह किसी से छुपा नहीं है. यहां जो कुछ हो रहा है वह झारखंड में चल रही हेमंत सरकार की देखरेख में हो रहा है. मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि इन घटनाओं के लिए हेमंत सोरेन सरकार जिम्मेदार है और वह आंख मूंद कर के बैठे हुए हैं. इन गरीबों को पूछने वाला कोई नहीं है.

जो बांग्लादेश घुसपैठिए हैं वो हमारे आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर के उनका शोषण कर रहे हैं. उन पर अत्याचार हो रहा है लेकिन हेमंत सरकार आंख मूंदे बैठी है. जिस तरीके से संथाल की बेटियों के साथ कांड हुआ यह अपने आप में बताने के लिए काफी है कि किस तरीके से हेमंत सोरेन की सरकार आंख मूंदे बैठी हुई है और बांग्लादेशी घुसपैठ इस तरह के काम को अंजाम दे रहे हैं.

नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरा होने पर सेवा और सुशासन का जो कुछ मापदंड देश में रखा गया है उसकी पूरे विश्व में चर्चा हो रही है. देश के राजनीतक दलों की स्थिति ऐसी हो गई है कि मोदी का विरोध करते करते वह भारत देश का विरोध करने लगे हैं. विकास की जो कहानी मोदी ने लिखी है उससे ये लोग बौखला गए हैं और इनके पास राजनैतिक तौर पर लड़ने का कोई मुद्दा बचा नहीं इसलिए अब यह नरेंद्र मोदी से लड़ते-लड़ते अपने देश से लड़ने लगे हैं, लेकिन हम यह आह्वान करते हैं कि स्थिति चाहे जैसी भी हो हम भारत को एक नया भारत बनाकर रहेंगे और इसके लिए हम लगातार काम करते रहेंगे

रघुवर दास ने कहा- राज्य में चल रही भ्रष्ट सरकारः गिरिडीह में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में एक निकम्मी सरकार चल रही है. भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार चल रही है. हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल जो सरकार चला रही है उसने ना तो विकास किया है और ना ही युवाओं को रोजगार दिया है. रोजगार के जिस बात को हेमंत सरकार करती है, उसे 3 साल पहले हमने अमलीजामा पहनाया था. लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला.

पांच लाख नौकरी देने का वादा हेमंत सरकार ने किया था लेकिन 5,000 नौकरी भी हेमंत सरकार नहीं दे पाई. जिन लोगों को नियुक्ति पत्र देने की बात कर रही है, वह हमारी सरकार में ही तय हुआ था. 3 सालों तक जनता के साथ विश्वासघात और युवाओं को धोखे में रखकर यह सरकार चलती रही. अगर हमारी सरकार आएगी तो नौकरी के लिए जो भी हमने वादा किया, उसे पूरा करेंगे. साथ ही पोषण सखियों पर जो हमने काम किया था, जिसे हेमंत सोरेन ने रोका है उसे हम फिर से शुरू करेंगे ताकि हर हाथ को काम मिल सके.

बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड में चल रहा लूट का खेलःइस देश में जब भी यूपीए और महागठबंधन की सरकार बनी है विकास के काम को भूल कर यह राज्य को लूटने में लग जाते हैं. यह इनकी परिपाटी रही है. आज झारखंड में सबसे बड़ा खेल भ्रष्टाचार का है और यहां लूटने का ही काम चल रहा है. जमीन लूट का जो खेल झारखंड में चल रहा है उससे कोई जिला अछूता नहीं है. रांची में सेना की जमीन लूट लेने का मामला हो चाहे जिलों में जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का, सरकार के संरक्षण में यह खुला खेल चल रहा है. झारखंड में जो हालात बने हैं जनता ने यह तय किया है कि 2024 में नरेंद्र मोदी के हाथ को तो मजबूत करेंगे ही साथ ही झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनायेंगे.

Last Updated : Jun 22, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details