झारखंड

jharkhand

गिरिडीह में गरीबों के निवाले गटक गए हाकिम, सरकारी गोदाम में हुआ घोटाला, पढ़ें बड़ी खबरें

By

Published : Dec 27, 2022, 7:09 PM IST

गिरिडीह को सरकारी गोदाम से निकाल कर गरीबों के लिए जाने वाले अनाज को गोदाम के अधिकारी गायब कर दिए. गरीबों को बांटे जाने वाले अनाज इन लोगों की मिली भगत से घोटाले की भेंट चढ़ गई (Public Distribution Grain Scam). वहीं देवघर में मध्यान भोजन में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने डीसी से शिकायत की.

Johar Jharkhadn
Johar Jharkhand

गिरिडीह: सरकारी गोदाम से अनाज का उठाव भी हो गया (Public Distribution Grain Scam). अनाज वाहनों पर लोड भी हो गया लेकिन 9 दिनों बाद भी अनाज डीलर को गोदाम तक नहीं पहुंच सका. यह मामला जिले के जमुआ प्रखंड का है. अब इस मामले पर कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया है. जमुआ प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी व सहायक गोदाम प्रबंधक को हटाने का प्रस्ताव लिया गया है. यह प्रस्ताव सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, डीडीसी शशिभूषण मेहरा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत की मौजूदगी में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक में पारित किया गया.


क्या है पूरा मामला: दरअसल पिछले दिनों ग्रामीणों की शिकायत पर जिला परिषद ने जमुआ प्रखंड के कुरहो बिन्दो पंचायत के पांच पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में यह साफ हुआ कि 25 नवम्बर 2022 को जमुआ स्थित सरकारी गोदाम से राशन निर्गत किया गया था जो 03 दिसम्बर तक पीडीएस डीलरों तक नहीं पहुंचा. जब गंभीरता से जांच शुरू हुई तो सहायक गोदाम प्रबंधक गायब मिले और उनका मोबाइल भी बंद मिला. इसे लेकर जमुआ के बीडीओ ने एजीएम ( सहायक गोदाम प्रबंधक ) को शो कॉज किया गया. पूरे मामले की जांच में यह साफ हुआ कि अनाज की कालाबाजारी हुई है और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की भूमिका इसमें है. ऐसे में पूरे मामले को लेकर आवश्यक बैठक बुलाई गई और जमुआ के एमओ व एजीएम को हटाने का निर्णय लिया गया.

देवघर: टॅाक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुम्बाबेल के बच्चों ने मध्याह्न भोजन (mid-day meal) के गुणवता व शिक्षा को लेकर उपायुक्त के समक्ष अपनी बातों को रखा, मामले पर संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में आदेश दिया हुए कहा कि जिले में मध्याहन भोजन की गुणवता से जुड़े शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता से किसी प्रकार की समझौता न हो, साथ ही उपायुक्त ने शिक्षा स्थिति को बेहतर करने के उदेश्य से मामले की जांच कर प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने को कहा गया. बता दें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुम्बाबेल में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा किया था. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल परिसर का शौचालय टूटा हुआ है और बच्चों को अच्छी भोजन नहीं दी जाती है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने देवघर डीसी मंजूनाथ से शिकायत की थी.

जामताड़ा: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन पर निशाना साधा है और कहा कि क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है. अंसारी ने कहा कि सांसद सिर्फ चुनाव के समय आते हैं मोदी के नाम पर वोट लेकर जीत जाते हैं. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि शहर में उन्हें वोट नहीं मिलता फिर भी वह काम करते हैं. अंसारी ने कहा कि दुमका सांसद को भी अपना निधि हैं, अपने निधि से हाई मास्क रोड तलाव क्षेत्र की जनता को देने का काम करते, लेकिन सिर्फ चुनाव के समय आते हैं और मोदी के नाम पर चुनाव जीत के चले जाते हैं. विधायक ने शहर ने जात पात की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में जात पात के काफी राजनीति होती है। विधायक ने कहा कि अब शहर के लोग व्यवसायी वर्ग के लोग समझ रहे हैं और जात पात से उठकर क्षेत्र के विकास के लिए मेरे साथ जनता खड़ी है. विधायक ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए जनता उन्हें पूछती है.



पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में सोमवार को हजारों ग्रामीण व ट्रांसपोर्टरों ने एक निजी बिल्डकॉन कंपनी के खिलाफ सड़क पर उतरे और आक्रोश प्रदर्शन किया प्रभावित व विस्थापित परिवारों ने बताया कि कोल कंपनी पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में कोयला उत्खनन करने के पूर्व यहां के लोगो को आरएनआर एवं सीएसआर पॉलिसी के तहत सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी परंतु ऐसा नही हुआ. आंदोलनकारियों ने बताया कि कई बार कोल कंपनी एवं प्रशासन के समक्ष समस्याओं को रखा गया परंतु समस्या का निदान नही हो पाया और मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details