बगोदर,गिरिडीह: निजी स्कूलों में आरटीई कानून लागू करने की मांग को लेकर समाजसेवी कुंजलाल साव के द्वारा बगोदर बस स्टैंड परिसर में धरना दिया जा रहा है. 9 फरवरी से शुरू हुए यह धरना सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा. खुले आसमान के नीचे दिन-रात धरना दिया जा रहा है.
अटल-अडिग कुंजलालः निजी स्कूलों में आरटीई लागू करने की मांग को लेकर दिन-रात का धरना जारी - निजी स्कूल में आरटीई लागू कराने की मांग
निजी स्कूलों में आरटीई कानून लागू करने की मांग को लेकर समाजसेवी कुंजलाल साव गिरिडीह में बगोदर बस स्टैंड परिसर में धरना दे रहे हैं. 9 फरवरी से शुरू हुआ यह धरना सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा. खुले आसमान के नीचे कुंजलाल दिन-रात धरना दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में मिला 8 फीट का अजगर, ग्रामीणों ने जंगल में छोड़ा
इस बीच प्रखंड प्रशासन और शिक्षा विभाग के द्वारा उनसे मुलाकात का धरना समाप्त करने की अपील भी की गई, मगर वो अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि मांगें पूरी होने तक धरना दिया जाएगा. उनके द्वारा निजी स्कूलों में 25% गरीब बच्चों की निशुल्क शिक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकार कानून में यह प्रावधान है मगर शिक्षा विभाग इसे स्कूलों में लागू करने में पूरी तरह से फेल है.