झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः लचर बिजली व्यवस्था पर भड़के उपभोक्ता, कार्यालय का किया घेराव - गिरिडीह में लचर बिजली व्यवस्था

गिरिडीह जिले के गावां में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ शहरी फीडर के उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और बिजली कार्यालय का घेराव कर सड़क पर उतर आए. आक्रोश को देखते हुए पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से लोगों को समझाया.

poor electricity system.
लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन.

By

Published : Jul 9, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 6:05 PM IST

गिरिडीहःजिले के गावां प्रखंड में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ शहरी फीडर के उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. काफी संख्या में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता गावां बाजार से नारेबाजी करते हुए बिजली कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया.

इसके बाद उपभोक्ताओं ने बिजली कार्यालय के समक्ष गावां-तीसरी पथ पर बीचों-बीच सड़क पर बैठकर रास्ते को जाम कर दिया. सूचना पर गावां थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर जाम को हटवाया. इसके उपरांत ग्रामीणों ने एक आवेदन दिया और बिजली सुचारू रखने की अपील की.

बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं
गुरुवार को जिले के गावां प्रखंड में एक बार फिर से ग्रामीण लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरे और बिजली व्यवस्था को ठीक किए जाने की मांग की. बता दें कि इससे पहले भी गावां प्रखंड में बिजली की समस्या से परेशान होकर जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी धरना दिया था.

वहीं व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. गावां धनवार विधानसभा क्षेत्र में आता है और इस विधानसभा क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था काफी खराब है. वहीं पिछले दिनों ग्रामीणों ने भी शेड्यूल के अनुसार बिजली की आपूर्ति न किेए जाने पर बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया था. इसके बाद भी बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें-ECL के बिजली घर के ट्रांसफार्मर में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

शहरी फीडर अलग किया गया
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता विगत 8 वर्षों से शहरी क्षेत्र की बढ़े बिल देते आ रहे हैं. बीते 5 जुलाई को शहरी फीडर अलग किया गया, लेकिन बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं किया गया. आज भी गावां शहरी क्षेत्र में बिजली काट दी जाती है और गावां पावर हाउस में बिजली रहती है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details