गिरिडीह:शहर में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री और शराबियों की करतूत से परेशान होकर वार्ड नंबर 15 की महिलाएं सड़क पर उतरीं. उन्होंने नारी सम्मान सुरक्षा समिति के बैनर तले एक रैली निकाली. इस रैली में महिलाओं के अलावे छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए.
चिल्ड्रेन पार्क से निकाली रैली
महिलाओं ने यह रैली बरमसिया स्थित चिल्ड्रेन पार्क से निकाली. यह रैली विभिन्न मार्गों का भ्रमण करने के बाद फिर से उसी जगह पर पहुंची. रैली में शामिल महिलाएं अपने अपने हाथों में तख्तियां लिए हुई थी. इस बाबत नारी सम्मान सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री से कई लोगों का घर बर्बाद हो रहा है.