झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में नई फैक्ट्री खोलने का विरोध, ग्रामीणों ने कहा- प्रदूषण फैलाएगा फेरो प्लांट - गिरिडीह का फेरो प्लांट

फैक्ट्रियों से होने वाले प्रदूषण से गिरिडीह का बड़ा तबका प्रभावित है. अब लोग फैक्ट्रियों का खुलकर विरोध करने लगे हैं. अधिकारियों के सामने भी मुखर होकर ग्रामीण साफ कह रहे हैं कि प्रदूषण पर लगाम लगाने की जरूरत है.

protest against opening new factory
डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 17, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 9:38 PM IST

गिरिडीह:प्रदूषण के कारण गिरिडीह के औद्योगिक इलाके के लोगों की जिंदगी तबाह हो रही है. जमीनें बंजर हो चुक है तो कई बीमारियों ने भी पांव पसारा है. ऐसे में लोग अब खुलकर लौह फैक्ट्रियों का विरोध करने लगे हैं. इस बार सदर प्रखंड के उदनाबाद के लोगों ने जामबाद में निर्माणाधीन फेरो प्लांट का खुलकर विरोध किया है. शिवम आयरन स्टील कम्पनी लिमिटेड द्वारा लगाए का रहे इस प्लांट को लेकर ग्रामीण मुखर होकर सामने आए हैं. ग्रामीणों ने तो सदर एसडीएम के सामने भी अपनी बात बेबाकी से रखी है.

ये भी पढ़ें-जंगल की जमीन पर माफियाओं की निगाह, हरकत में आया डिपार्टमेंट

20 हजार आबादी होगी प्रभावित

ग्रामीण नरेश यादव, केदार यादव, विनय सिन्हा, दीपक राणा, जीवलाल टुडू समेत अन्य का साफ कहना है कि यहां पहले से एक प्लांट चल रहा है जिससे भारी प्रदूषण फैल रहा है. इस प्रदूषण की जद सदर व गांडेय प्रखण्ड की बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. अब जिस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है वह बाबा दुखहरण नाथ धाम से नजदीक है. प्लांट के कारण पेयजल भी प्रदूषित हो जाएगा.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

लोगों के शरीर पर दुष्प्रभाव

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस इलाके में पूर्व से चल रही फैक्ट्रियों के कारण लोग लगातार बीमार पड़ते रहे हैं. हृदय, दमा, चर्म रोग से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बच्चों के शारीरिक विकास पर सीधा असर पड़ा है.

ग्रामीणों का विरोध

रद्द हो एनओसी

ग्रामीणों ने इस प्लांट के विरोध में जब शिकायत की तो सदर एसडीएम विशालदीप खलको, अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद जमबाद पहुंचे. यहां ग्रामीणों संग बैठक की और रायसुमारी ली. ग्रामीणों ने साफ कहा कि जो फैक्ट्री मानव जीवन को सीधा प्रभावित करे उसे अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलना कहां तक उचित है. लोगों ने एनओसी को रद्द करने की मांग की.

फैक्ट्री का विरोध

नियमसंगत होगी कार्यवाई

एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों ने जो शिकायत की है उसके आलोक में जनसभा हुआ है. लोगों की बात सुनी गई है. इस मामले में नियमसंगत ही कार्यवाई होगी.

फैक्ट्री का विरोध

रोजी-रोटी का सपना दिखाकर जिंदगी यहां लगती है दांव पर, कुछ यही स्थिति गिरिडीह औधोगिक इलाके की है. प्रदूषण का दंश झेल रहे यहां के लोगों ने मुखर होकर अपनी बात तो रख दी अब देखना होगा कि इनकी बातों पर प्रशासनिक अमला क्या पहल करता है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details