गिरिडीह:प्रदूषण के कारण गिरिडीह के औद्योगिक इलाके के लोगों की जिंदगी तबाह हो रही है. जमीनें बंजर हो चुक है तो कई बीमारियों ने भी पांव पसारा है. ऐसे में लोग अब खुलकर लौह फैक्ट्रियों का विरोध करने लगे हैं. इस बार सदर प्रखंड के उदनाबाद के लोगों ने जामबाद में निर्माणाधीन फेरो प्लांट का खुलकर विरोध किया है. शिवम आयरन स्टील कम्पनी लिमिटेड द्वारा लगाए का रहे इस प्लांट को लेकर ग्रामीण मुखर होकर सामने आए हैं. ग्रामीणों ने तो सदर एसडीएम के सामने भी अपनी बात बेबाकी से रखी है.
ये भी पढ़ें-जंगल की जमीन पर माफियाओं की निगाह, हरकत में आया डिपार्टमेंट
20 हजार आबादी होगी प्रभावित
ग्रामीण नरेश यादव, केदार यादव, विनय सिन्हा, दीपक राणा, जीवलाल टुडू समेत अन्य का साफ कहना है कि यहां पहले से एक प्लांट चल रहा है जिससे भारी प्रदूषण फैल रहा है. इस प्रदूषण की जद सदर व गांडेय प्रखण्ड की बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. अब जिस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है वह बाबा दुखहरण नाथ धाम से नजदीक है. प्लांट के कारण पेयजल भी प्रदूषित हो जाएगा.
लोगों के शरीर पर दुष्प्रभाव