गिरिडीह: पाकिस्तानी आंतकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के राजौरी के डंगरा गांव में अल्पसंख्क हिंदुओं की हत्या को लेकर आक्रोश (Protest Against Killing of Hindus) देखा जा रहा है. गिरिडीह के धनवार में इसी तरह का गुस्सा देखा गया, जहां हिंदु जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज को जलाया.
यह भी पढ़ें:गिरिडीह में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रोहिंग्या को बसाने का आरोप, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग
जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन : मंगलवार को धनवार के बड़ा चौक पर लोग एकत्रित हुए और यहां से पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया. उमेश बरनवाल, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, गोलू कुमार, आलोक प्रसाद, अशोक कुमार, दीपक पांडेय, सतीश साव, प्रकाश समेत सैकड़ों लोग बड़ा चौक से निकल कर धनवार के चौक चौराहे होते हुए अमर चौक पर पहुंचे.
प्रदर्शन में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बुर्का ओढ़कर हमला करना पाकिस्तान की नीयत रही है. पाकिस्तान के पाले आंतकी और सेना कभी भारत से सीधे मुकाबला नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पाले आतंकियों ने यह कुकृत्य किया है, जो माफी योग्य नहीं है.
बिहार की सीमा से पकड़ाया संदिग्ध :दूसरी तरफ झारखंड बिहार की सीमा से पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए संदिग्ध से देवरी थाना की पुलिस गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. इस मामले में देवरी थाना की पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. हलांकि चर्चा है कि एक क्लीनिक संचालक से लेवी के रूप में राशि मांगे जाने को लेकर युवक को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावे एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया गया है.