बगोदर, गिरिडीहः बगोदर के थानेदार नीतीश कुमार को हटाने की मांग को लेकर बगोदर बस स्टैंड परिसर में शनिवार को बगोदर बचाओ संघर्ष समिति और बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले सदस्यों ने सांकेतिक धरना (Protest Against Bagodar Police Station Incharge) दिया. इसके माध्यम से थानेदार को हटाओ-बगोदर को बचाओ का नारा बुलंद किया गया. धरना में सामाजिक संगठन से जुड़े लोग भी शामिल हुए.
बगोदर बचाओ संघर्ष समिति और बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने दिया धरना, बगोदर के थाना प्रभारी को हटाने की मांग - Protest In Bagodar
बगोदर के थाना प्रभारी (Bagodar Police Station Incharge) को हटाने की मांग को लेकर बगोदर बस स्टैंड परिसर में बगोदर बचाओ संघर्ष समिति और बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले सांकेतिक धरना दिया गया.
लोगों की फरियाद को गंभीरता से नहीं सुनने का आरोपःइस दौरान धरना में शामिल वक्ताओं ने कहा कि थाना प्रभारी नीतीश कुमार के कार्य करने के तौर-तरीके से बगोदर की जनता में नाराजगी है. लोगों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी फरियादियों की फरियाद को गंभीरता से नहीं लेते हैं. कहा कि जब फरियादी आवेदन लेकर फरियाद करने थाना पहुंचते हैं तो उनके आवेदन को पहले तो चेंज कराया जाता है और फिर बाद में आने की सलाह दी जाती है.
लोगों को लगाना पड़ता है थाने का चक्करः एफआईआर और सनहा दर्ज कराने के लिए फरियादियों को थाने का चक्कर लगाना पड़ता है. वक्ताओं ने कहा कि जनता के सेवक की जगह थाना प्रभारी स्वामी बन कर बैठे हैं. दो-दो महीने तक थाना में सनहा ही दर्ज नहीं होता है. ऐसे में सहज ही थानेदार की कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे पुलिस अफसर की जरूरत बगोदरवासियों को नहीं (Protest Against Bagodar Police Station Incharge) है.
कार्यशैली सुधारें थानेदारः धरना पर बैठे सदस्यों ने कहा कि अभी सांकेतिक धरना पर बैठे हैं, यदि बगोदर के थानेदार अपनी कार्यशैली में जल्द सुधार नहीं लाते हैं तो मांग को लेकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद साहू और संचालन अमजद खान ने किया.